Friday, December 2, 2011

GHAR AUR MAKAAN

घर और मकान


==========
जिस शहर मैं 
मेरा घर
मेरा आब-ओ-दाना 
वही मेरे लिए 
ज़न्नत सा 
आशियाना 

जिस शहर मैं
मेरा मकान
और जीने का सामान
वहाँ सबब ज़िंदगी का
पर तन्हाई का ठिकाना


रजनी छाबड़ा