Thursday, July 12, 2012

EK HEE PL MAIN

एक ही पल मैं
----------------
उम्र भर का साथ
निभ जाता है कभी
एक ही पल मैं
बुलबुले मैं
उभरने वाले
अक्स की उम्र
होती है फ़कत
एक ही पल की