Monday, March 7, 2022

 



वरिष्ठ व्यंग्यकार और कवि फारूक आफरीदी से दिनांक ५ ,मार्च को इंडिया नेटबुक्स एवं  बी पी ए फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदी भवन में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में प्रथम मुलाकात हुई/ उनके द्वारा लिखित व्यंग्य -संग्रह 'धन्य है आम आदमी 'की प्रति पा कर प्रसन्नता हुए/ शुक्रिया अफरीदी जी मेरे साहित्यिक ख़ज़ाने को समृद्ध करने के लिए/