Wednesday, February 20, 2013

खामोश हूँ

 खामोश हूँ 
========

जुबां मैं भी रखती हूँ,
मगर खामोश हूँ 

क्या दूं 
दुनिया के 
सवालों के जवाब 
ज़िन्दगी जब खुद 
एक सवाल 
बन कर रह गयी 


रजनी छाबड़ा