आभास
*******
पानी में
नमक सा एहसास
मुझे है भाता
अदृश्य रह के भी
अपनी उपस्थिति का
आभास कराता/
रजनी छाबडा
पाणी वेच
नूण वरगा एहसास
मेंकू लुभावंदा
विखदा नहीं
पर आपणा होवण
जता वैंदा /