मेरे तृतीय काव्य संग्रह 'पिघलते हिमखंड' को लोकार्पण आज हमारे बेंगलोर स्थित निवास स्थान पर सम्पन्न हुआ /इसे मेरा सौभाग्य मानती हूँ की तीनो काव्य संग्रह दिल्ली के प्रतिष्ठित प्रकाशन 'अयन प्रकाशन ' द्वारा क्रमश अक्टूबर २०१५,, जनवरी २०१६ और आज २० अप्रैल को प्रकाशित और लोकार्पित हुए और इन सभी की प्रथम प्रति मुझे
श्री भूपाल सूद ( प्रकाशक महोदय) व् श्रीमती चन्द्र प्रभा सूद के कर कमलों से प्राप्त हुई /
श्री भूपाल सूद ( प्रकाशक महोदय) व् श्रीमती चन्द्र प्रभा सूद के कर कमलों से प्राप्त हुई /