Expression
Sunday, February 12, 2017
दिल के मौसम
दिल के मौसम
होती है कभी
फूलों मे
काँटों सी चुभन
कभी काँटों मैं
फूल खिला करते हैं
बहार मैं वीराना
कभी वीराने मैं
बहार सा एहसास
यह दिल के मौसम
यूं,बेमौसम
बदला करते हैं
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)