Sunday, February 12, 2017

दिल के मौसम



दिल के मौसम



होती है कभी
फूलों मे
काँटों सी  चुभन
कभी काँटों मैं
फूल खिला करते हैं
बहार मैं वीराना
कभी वीराने मैं
बहार सा एहसास
यह दिल के मौसम
यूं,बेमौसम
बदला करते हैं

No comments:

Post a Comment