Tuesday, April 9, 2013

सांझ के अँधेरे में


साँझ के अँधेरे में 
==========
साँझ 
के झुटपुट
अंधेरे मैं
दुआ के लिए
उठा कर हाथ
क्या
मांगना
टूटते 
हुए तारे से
जो अपना
ही
अस्तित्व
नहीं रख सकता
कायम
माँगना ही है तो मांगो
डूबते
हुए सूरज से
जो अस्त हो कर भी
नही होता पस्त
अस्त होता है वो,
एक नए सूर्योदय के लिए
अपनी स्वर्णिम किरणों से
रोशन करने को
सारा ज़हान

IN THE DARK DENSE EVE
=================
In the dark dense eve
Why to hold your hands
And ask for
Accomplishment of wish
From a meteorite
Who cannot keep intacct
Its own existence

If you wish
To have
A  boon,
Ask from
Setting sun
Who does not
accept defeat

And rises again
The very next day
To diffuse his
Golden rays .
 In the whole world.