ऐ हवाओं
ऐ फिजाओं
मुझे मेरे होने का
एहसास दिलाओ
साँस ले रही हूँ मैं
अपने जिंदा होने का
यकीन नही
क्या ज़िन्दगी के खिलाफ
यह जुर्म
संगीन नही
एक पल मैं जी लेना
सौ जनम
हर धडकन मैं
संगीत की धुन
हर स्पंदन मैं
पायल की रुनझुन
रेशमी आँचल का
हौले से सरसराना
निगाहों से निगाहों मैं
सब कहना
बिन
पंखों के
आकाश
नापना
पूर्णता का एहसास
सब खवाबों की
बात हो गया
रीते लम्हे
रीता जीवन
जीवन तो बस
बनवास हो गया
सौंधी
यादों
के उपवन
फिर
महकाओ
ऐ हवाओं
मुझे मेरे होने का
अहसास
दिलाओ
ऐ फिजाओं
मुझे मेरे होने का
एहसास दिलाओ
साँस ले रही हूँ मैं
अपने जिंदा होने का
यकीन नही
क्या ज़िन्दगी के खिलाफ
यह जुर्म
संगीन नही
एक पल मैं जी लेना
सौ जनम
हर धडकन मैं
संगीत की धुन
हर स्पंदन मैं
पायल की रुनझुन
रेशमी आँचल का
हौले से सरसराना
निगाहों से निगाहों मैं
सब कहना
बिन
पंखों के
आकाश
नापना
पूर्णता का एहसास
सब खवाबों की
बात हो गया
रीते लम्हे
रीता जीवन
जीवन तो बस
बनवास हो गया
सौंधी
यादों
के उपवन
फिर
महकाओ
ऐ हवाओं
ऐ फिजाओं
मुझे मेरे होने का
अहसास
दिलाओ