SUITCASE
Friday, February 7, 2025
SUITCASE / सूटकेस ENGLISH POEM WITH HINDI TRANSLATION
अदृश्य बाग़बान / डॉ. जे. एस. आंनद की इंग्लिश पोयम Invisible Gardener का मेरे द्वारा किया गया हिंदी में अनुवाद/
मित्रों, आज आप सब के साथ सांझा कर रही हूँ अंर्तराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त कवि व् चिंतक डॉ. जे. एस. आंनद की इंग्लिश पोयम Invisible Gardener का मेरे द्वारा किया गया हिंदी में अनुवाद/ आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी/
अदृश्य बाग़बान
*************
बागबान
छटनीं करता है
उन शाखओं की
जो अधिक बढ़ जाती हैं
और उन शाखों को भी
जो नष्ट कर रही हों
सौंदर्य और आकार
साथ ही साथ हटा देता है
उस विस्तार को जो
अस्तव्यस्त कर रहा हो
इसके प्रारूप को
पत्तों के ढेर
जो काट डाले गए कैंची से
और बागबान की
सौंदर्य बोध सनी पैनी आँख
अक़्सर याद दिलाती हैं मुझे
उन लाखों करोड़ों लोगों के
नरसंहार की
धरा के विभिन्न महाद्वीपों में
मानव के इस संसार में
इतना अत्याचार !
जीवन की ज़ागीर से
कितनों को ही
रवाना कर दिया जाता है
हज़ारों मानवीय और अमानवीय
बहानों की आड़ में
प्रकृति में भी
झंझावात आते हैं (बिनबुलाये ?)
तटों को ले जाते हैं अपनी आग़ोश में
और जाते जाते पीछे छोड़ जाते है
कुछ बेरहम निशानियाँ
कचरे के ढेर में बदल देते हैं
हज़ारों घर और चूल्हे
मवेशियों के सिर, शरीर और अस्थियाँ
अदृश्य बागबान जानता है
कौन उसकी सृष्टि का रूप
विद्रुप कर रहा है
यह झंझावात
प्राकृतिक और मानव रचित
यह तो कार्यरत 'ब्यूटी सैलोन ' हैं
मूल रूप को क़ायम रखने के लिए /
रजनी छाबड़ा
THE INVISIBLE GARDENER
***************************
Dr Jernail S Aanand
The gardener
prunes
branches which outgrow
and also those which destroy
beauty and form
and growth which is unwanted
and disturbs its design.
The hordes of leaves
cut adrift by the scissors
and sharp sense of beauty
of the gardener
often remind me of killings
of people in millions
dotting the earth across continents
There is so much injustice
so much cruelty in the world of men,
thousands are despatched
out of the domain of life
for a thousand reasons
human and inhuman.
In nature too,
tempests arrive (uninvited?)
sweeping across human shores
and while going off
Reducing to rubble
thousands of homes, and hearths
heads of cattle, bodies and bones.
.
The invisible gardener
knows what is destroying
the beauty of its creation
these tempests,
natural and human,
are beauty saloons at work
to keep the original design intact.
Dr. J.S. Aanand