Thursday, July 19, 2012

मन तरसता है

मन तरसता  है

याद आता  है  बरबस
वो रूठना, मनाना
वो तकरार
कितना प्यारा अंदाज़ था
प्यार का

मिल रहा सब से
स्नेह और दुलार

फिर भी मन तरसता  है 
उस तकरार को