Thursday, February 17, 2022


रहन 
****
करबद्ध
सर
झुकाए
सिकुचा ,सिमटा सा
खड़ा था वह 
 झरोखे से
विकीर्णित
होती
किरणों के पास
अपनी कलाकृति के आगे

कैनवास दर्शा रहा था
क्षितिज छूने की आस में 
उन्मुक्त उड़ान
भरते विहग
और सामने पर कटे
पाखी सा
घायल
एहसास लिए
वह  कलाकार

रहन 
रख चुका था
अपनी अनुभूतियाँ
कल्पनाएँ
संवेदनाएं
अपनी कला के
सरंक्षक को

 शिक्षक दिवस 2012 पर राजस्थान शिक्षा विभाग से प्रकाशित काव्य संग्रह  'शब्दों की सीप ' मैं सम्मिलित मेरी कविता 'रहन '

रजनी छाबड़ा

रेत के समन्दर से


रेत  के समन्दर से 

ज़िन्दगी
रेत का समन्दर 
शोख सुनहली
रूपहली
रेत सा भरा 
आमंत्रित करता सा
प्रतीत होता है

एक अंजुरी ज़िन्दगी
पा लेने की
हसरत लिए
प्रयास करती हूँ
रेत को अंजुरी में 
समेटने का
फिसलती सी लगती है
ज़िन्दगी

क्षणिक
हताश हो
खोल देती हूँ
जब अंजुरी  
झलक जाता है
हथेली के बीचों बीच
एक इकलौता
रेत का कण

जो फिसल
गए
वो ज़िन्दगी के पल
कभी मेरे
थे ही नहीं
मेरी ज़िन्दगी का
पल
तो
वो है
जो जुड़ गया
मेरी हथेली के बीचों बीच
एक इकलौता
रेत का कण
बन के


रजनी छाबड़ा
From Ocean of Sand
===============
Life
an ocean of sand
full of silvery
Golden sand
Seems to be inviting

Longing to hold
A fistful of life
I try to hold sand
In my hands

Life seems to be
Slipping from my hands
Momentarily
Getting desperate
I open my fist

Suddenly, I visualize
A particle of sand
Stuck in midst of my palm

The moments that
slipped from my life
were never mine

Moment of my life is
The sole particle of sand
That still remains
United with me
Glittering
Stuck in midst of my palm

















तेरे बिना

 तेरे बिना 

*******

तेरे बिना 

दिल यूं 

बेक़रार रहता है 

दिन उगते ही 

शाम ढलने का 

इंतज़ार रहता है /

तपती रेत


 तपती रेत 

********


नहीं कोई 

सतरंगी  आँचल 


सूर्य की किरणों 

 का है बिछौना 


कहीं पर नहीं 

सुकून का कोई कोना 


रेत तप कर ही 

बनती है सोना 

पिता ऐसे होते हैं


 

पिता ऐसे होते हैं 

*************

सिर्फ संवेदनाओं के धरातल पर ही नहीं 

यथार्थ की धरती पर विचरते हैं पिता 


थामे अंगुली , निज संतति की 

सहजता से चलना सिखाते है 

हर विपरीत स्थिति में भी 


फूलों की सेज जुटाने को प्रयत्नरत 

काँटों की ओर भी करते हैं इंगित 


अश्क़ आँखों में जज़्ब कर 

मुस्कुराने का हुनर सिखाते हैं

 

स्वावलम्बन का पाठ पढ़ाते है 

सिर ऊंचा कर चलना सिखाते हैं/


अपने स्नेह की छतरी ताने 

जीवन की कड़ी धूप से बचाते हैं 



 

पूर्णता की चाह 

**********

या खुदा! 

थोड़ा सा अधूरा रहने दे 

मेरी ज़िन्दगी का प्याला

 ताकि प्रयास जारी रहे

 उसे पूरा भरने का 

जब प्याला भर जाता है लबालब 

भय रहता है उसके 

छलकने का बिखरने का

 जब प्याला रहता है अधूरा 

प्रयास रहता 

उसमे कुछ और कतरे समेटने का

 जो जूनून पूर्णता पाने के प्रयास में 

है वो पूर्णता में  कहाँ 

लबालब प्याले में

 और भरने की गुन्जायिश नही 

रहती ज़िन्दगी से और कोई ख्वाहिश नहीं 

पूर्णता बना देती संतुष्ट और बेखबर

 पूर्णता की चाह करती प्रयास को मुखर

 मुझे थोड़े से अधूरेपन में ही जीने दे

 घूँट घूँट ज़िन्दगी पीने दे 

सतत प्रयासशील ज़िन्दगी जीने दे