Wednesday, January 27, 2010

yaadon ke jhrokhe se

यादों के झरोखे से
============

तेरी यादों के झरोखे से

जब धुप छनी किरणें

आती हैं

दो पल को ही सही

अँधेरे में उजाले का भ्रम

जगा जाती हैं