गुलज़ार
======
सूखे चरमराये फूल पत्ते
जो रौंदे जा रहे हैं
सब के पाँव तले
रौनक थी इनसे भी कभी
गुलज़ार की,
सुकून मिलता था किसी को
इनके साए तले
रजनी छाबड़ा
======
सूखे चरमराये फूल पत्ते
जो रौंदे जा रहे हैं
सब के पाँव तले
रौनक थी इनसे भी कभी
गुलज़ार की,
सुकून मिलता था किसी को
इनके साए तले
रजनी छाबड़ा