Thursday, August 14, 2014

आज़ादी के मतवालों को नमन और आप सब को स्वतन्त्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई

जो जान देते हैं
वतन की राह पर
छोड़ जाते है
क़ुरबानी के नक्श ऐ पां

जिन पर चल कर
आने वाली पीढियां
क़ायम रख सके
आज़ाद वतन
आज़ाद ज़हाँ



आज़ादी के मतवालों को नमन  और आप सब को स्वतन्त्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई