Monday, February 7, 2022

होंठों पर ताले

 यादों के ख़जाने

==========


तेरी यादों के ख़जाने ने,

कर दिया है

इस क़दर मालामाल


तन्हाई के लम्हों में भी

नहीं है

 तन्हा होने का मलाल


रजनी छाबड़ा

 

याद रखिये उन्हें

************

भूल जाना बेहतर है उन्हें

जिन्होंने आपकी राह में पत्थर उछाले

सुकून के लिए याद रखिये उन्हें

जिन्होंने सहलाये आपके पावों के छाले