सर्दी में उष्णता और
गर्मी में शीतलता
का एहसास
प्यार के ताने बने से बुनी
ममतामयी माँ के
आँचल सी
खादी केवल नाम नही हैं
खादी केवल काम नहीं हैं
खादी परिचायक है
स्वालंबन
स्वाभिमान का
देश के प्रति
आपके अभिमान का
रंग उमंग और
प्यार के धागे से बुनी
देश ही नहीं
विदेश में भी पाए विस्तार
खादी को बनाइये
अपना जूनून
खादी दे
तन मन को सुकून
@रजनी छाबड़ा
गर्मी में शीतलता
का एहसास
प्यार के ताने बने से बुनी
ममतामयी माँ के
आँचल सी
खादी केवल नाम नही हैं
खादी केवल काम नहीं हैं
खादी परिचायक है
स्वालंबन
स्वाभिमान का
देश के प्रति
आपके अभिमान का
रंग उमंग और
प्यार के धागे से बुनी
देश ही नहीं
विदेश में भी पाए विस्तार
खादी को बनाइये
अपना जूनून
खादी दे
तन मन को सुकून
@रजनी छाबड़ा
यह अफसोस की बात है कि जिस खादी से हमारी इतनी भावनायें जुड़ी है अब वह भी बाज़ार वाद का शिकार हो गई है और महंगी होकर फैशन मे जुड़ गई है ।
ReplyDelete