Sunday, February 28, 2010

is andaaz se holi manayen

आइए ,इस अंदाज़ से होली मनाये
-------------------------------
आइए,इस अंदाज़ से होली मनाये
होली जलाएं दुर्गुणों की,
साम्प्रदायिकता की
संकीर्ण मानसिकता की

गत वर्षों में
बहुत उड़ायें हैं
मानवता के खून के छींटे
इस वर्ष,मिटे कर सब मलाल
लगायें सभी को
आत्मीयता से गुलाल
मिटा कर जात पात
अपने पराये का ख्याल
लगायें सभी को आत्मीयता से गुलाल
खुशियों के रंग में रंगे जीवन
सभी रहे सदा खुशहाल
रजनी छाबरा.

1 comment:

  1. गत वर्षों में
    बहुत उड़ायें हैं
    मानवता के खून के छींटे
    इस वर्ष,मिटे कर सब मलाल
    लगायें सभी को
    आत्मीयता से गुलाल
    मिटा कर जात पात
    अपने पराये का ख्याल.."

    Bahut hee sendar bhavaabhivyakti..aabhar!!

    ReplyDelete