Sunday, July 5, 2020

आस की कूची से

आस की कूची से
ज़िंदगी के कैनवास  पर
आओ कुछ चित्र उकेरे
खुशियों के रंग बिखेरें


 प्यार की लालिमा सा रक्तिम
और सुनहरे दिनों सा पीला रंग


अम्बर से विस्तार का नीला
और खुशहाली का हरा रंग


सपनों  का नारंगी और
मन आँगन की शुचिता का धवल रंग


 दूर रहे बैंजनी विषाद
जीवन सब का रहे आबाद /


@रजनी छाबड़ा

No comments:

Post a Comment