अन्य साहित्यिक उपलब्धियाँ
***********************
मेरे हिंदी काव्य-संग्रहों के अनुवाद
होने से न होने तक: पंजाबी में (भाषांतरण तेजिंदर सिंह चंडीहोक ) वर्ष 2018
होने से न होने तक: मैथिली में (भाषांतरण डॉ.शिव कुमार) प्रकाशनाधीन
पिघलते हिमखंड : पंजाबी में (भाषांतरण तेजिंदर सिंह चंडीहोक) 2019
पिघलते हिमखंड : मैथिली में (भाषांतरण डॉ.शिव कुमार) 2018
उक्त दोनों काव्य -संग्रह से चयनित कविताओं का ९ भारतीय भाषाओं में अनुवाद विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित
मेरा प्रथम इंग्लिश काव्य संग्रह 'Mortgaged', बांग्लादेश में डॉ. श्यामल कुमार मजूमदार द्वारा बांग्ला में अनुदित व् राजस्थानी में इसमें से चयनित कवितायेँ 'थे सुने हे कीं माँ ' शीर्षक से, रवि पुरोहित द्वारा अनुदित व् साक्षरता मिशन के द्वारा 2020 में प्रकाशित
हिंदी, पंजाबी व् राजस्थानी से 16 काव्य संग्रह का मेरे द्वारा इंग्लिश भाषा में अनुवाद
******************************************************************
मूल कवि व् पुस्तक
1 . आकांक्षा : डॉ. संजीव कुमार (हिंदी)
अनुदित: Aspiration
2. उतरूं ऊंठे कालजे : रवि पुरोहित (राजस्थानी)
अनुदित: Fathoming Thy Heart
3. कीं ता बोल : डॉ श्याम महर्षि (राजस्थानी )
अनुदित: Vent Your Voice
4 . एक रात धूप में : राजेन्द्र पी जोशी (हिंदी)
अनुदित : A Night in Sunlight
5. काव्य संकलन : डॉ दिनेश धर्मपाल (हिंदी)
अनुदित: Initiation
6 . संकलन : डॉ.अमरजीत सिंह कौंके (पंजाबी)
अनुदित Reveries
7 . पाछे कुण आसी : डॉ. नीरज दइया (राजस्थानी )
अनुदित : Language Fused in Blood
8. पूर्णमिदम नाटक : डॉ लक्ष्मी नारायण रंगा (राजस्थानी )
अनुदित : Purnmidam
9. स्वयंप्रभा काव्य-खंड : डॉ उद्भ्रांत शर्मा (हिंदी)
अनुदित : Swayamprabha
10. कागज़ पर सूरज : ओम पुरोहित 'कागद' ( राजस्थानी व हिंदी )
अनुदित : The Sun on Paper
11 . काव्य संकलन : सांवर दइया ( राजस्थानी )
अनुदित : In the Art Gallery of my Heart
12 . अभिशप्त क्यों : डॉ. दिनेश धर्मपाल (हिंदी )
अनुदित: Accursed
13 . राजस्थान के 51 कवियों की रचनाओं का संकलन (राजस्थानी)
अनुदित : Across the Border
14 . राजस्थान की 25 कवयित्रियों की रचनाओं का संकलन (राजस्थानी)
अनुदित : Sky is the Limit
15 . रूह को पनाह : डॉ. अंजु दुआ जैमिनी (हिंदी )
अनुदित : Refuge to Soul (प्रकाशनाधीन)
16 . काव्य संकलन : शकुंतला शर्मा (हिंदी व् राजस्थानी )
अनुदित : Let the Birds Chirp (प्रकाशनाधीन)
अन्य
*****
यू जी सी जर्नल्स (मेरठ विश्वविद्यालय के)Ruminations व् Glimpses की सम्पादकीय टीम सदस्य
इंडियन लिटरेचर व् भारतीय अनुवाद परिषद् में राजस्थानी से इंग्लिश अनुदित रचनाएँ व् पुस्तक समीक्षा इंडियन लिटरेचर में प्रकाशित
इंटरनेशनल डायरेक्टर 20 ( वर्ल्ड यूनियन ऑफ़ पोएट्स )
1991 से 2010 तक आकाशवाणी , बीकानेर के महिला जगत से निरंतर काव्य पाठ प्रसारण
रजनी छाबड़ा
No comments:
Post a Comment