कैसा होगा आपका नववर्ष (2026 )
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे ना आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक. /आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह+वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१ इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
२+७ +१+९+८+१ = २९ =२+९ = १
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०26 कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/ क्या यह आपके लिए खुशियों की सौग़ात लाएगा या परेशानियां या सहज , सामान्य स्थिति/ यदि इस वर्ष का स्वामी अंक १ आपके भाग्यांक के अनुकूल है, आप सर्वाधिक सुखद स्थिति में रहेंगे/ अन्य अंकों की स्थिति की जानकारी के लिए देखिये अंकशास्त्र के आधार पर यह विस्तृत विश्लेषण:
अंक २०२६ बना है अंक २+0 +२ +६ के योग से , इन अंको का कुल योग है अंक १/ कहने का अभिप्राय है कि इसमें अंक २ व् अंक ६ के गुण भी शामिल होंगे/
अंक २ का स्वामी ग्रह चंद्र है/ २०२६ में अंक २ का दोहरान इंगित करता हैं कि चंद्र ग्रह के गुण इस वर्ष दुगुना प्रभाव डालेंगे/
अंक ६ का स्वामी ग्रह शुक्र है, जोकि सौंदर्य, वैभव व् प्रसिद्धि की ओर इंगित करता है/
२०२६ का योग १ है/अंक १ का प्रतिनिधित्व सूर्य ग्रह करता है/ सूर्य ग्रह ऊर्जा, शक्ति, प्रंभुत्व की ओर इंगित करता है/
मुख्य रूप से अंक १ प्रभावी रहेगा, परन्तु अंक २ व् ६ के गुण का भी प्रभाव रहेगा/
इस वर्ष आप व्यवसायिक व् राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी,जिनके परिणाम स्वरुप. लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/ सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक होगी/ आपकी राय का मान होगा/ राजनैतिक क्षेत्र में भी आपका प्रभुत्व बढ़ेगा/ राजनैतिक शिष्ट मंडल में सम्मिलित होने के अवसर बन सकते हैं/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते हुए, उन्हें अपने व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र में लागू कर पाएंगे/ दान पुण्य में भी खुले दिल से धन व् समय दे पाएंगे/ प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं/ सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादों के विक्रेता, खनन व्यवसाय से जुड़े लोग, एन जी ओ व् राजनीतिज्ञ भाग्य अनुकूलता से अधिक लाभान्वित होंगे/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८ , ३७ , ४६ , ५५ , ६४ ,७३ , ८२ आदि से गुजर रहें हैं , आपकी स्थिति अधिक सुखद रहेगी/
भाग्यांक २
यह वर्ष आपके लिए साधारण है/ आपकी स्थिति में किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ वर्ष २०२६ में तो किसी नवीनता के आसार नहीं है, परन्तु आप सहज ,संतुलित चित से, वर्ष २०२७ के लिए अभी से योजनाएं बनानी शुरू कर दीजिये/ गत वर्ष आपको भाग्य प्रतिकूलता के फलस्वरूप कई बाधाओं और परेशानियों का सामना करना पढ़ा था; उस प्रतिकूल स्थिति से अब आप उबर पाएंगे/ संयमित चित से , सामान्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे/
क्योंकि वर्ष २०२६ में अंक दो का दोहरान हो रहा है, फलतः अंक २ के स्वामी चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव से आप लाभान्वित होंगे/ परिणामस्वरूप, कला, साहित्य, मीडिया एवं सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग अधिक लोकप्रियता प्राप्त करेंगे/ चाँदी व् कलाकृतियों के विक्रेता अधिक लाभान्वित होंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २,११,२०,२९, ३८ ,४७, ५६ ,६५, ७४, ८३ आदि हैं , आपकी स्थिति अपेक्षाकृत सुखद रहेगी/
भाग्यांक ३
गत वर्ष आपके लिए अपेक्षाकृत सुखद व् भाग्यशाली रहा, परन्तु इस वर्ष आप भाग्य से अधिक आशा नहीं रख सकते/ यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा/ आपकी स्थिति में किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व वहन सहजता से कर पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३ , १२, २१, ३०, ३९ , ४८ , ५७ , ६६ , ७५ , ८४ आदि हैं , आपकी स्थिति सहज रहेगी/
भाग्यांक ४
गत वर्ष सामान्य रहा, परन्तु २०२६ में आपको कुछ उलझने आ सकती हैं/ अहम के टकराव के कारण प्रशासनिक व् राजनैतिक स्तर पर कुछ परेशानी का अंदेशा है/ सामंजस्य की नीति अपनाने से स्थिति सम्भल सकती है/ प्रशासनिक स्तर पर न्यायिक वाद से भी परेशानी हो सकती है/ कोई नए प्रोजेक्ट शुरू करने के स्थान पर, अपने हाथों में इस समय जो कार्यभार और दायित्व है, उन्हें सहजता से व् संयमित मन से निभाने की कोशिश कीजिए/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३, २२, ३१, ४०, ४९ , ५८, ६७, ७६, ८५ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली /
भाग्यांक ५
गत २ वर्षों में आप भाग्य प्रतिकूलता के कारण कुछ न कुछ परेशानी झेलते आयें है/ वर्ष २०१७ आपके लिए राहत लाएगा/ आप स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेते हुए, आत्म निर्भर रहते हुए अपने दायित्व निभा पाएंगे/ आपकी मौलिक सोच से राजनैतिक, व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा/ सामाजिक सरोकार की व् दान पुण्य की गतिविधियों में भी आप अग्रणी रहेंगे/ विदेश में राजनैतिक शिष्ट मंडल में जाने के अवसर बन सकते हैं/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता, राजनेता व् सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाए अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५, १४, २३, ३२, ४१, ५०, ५९, ६८, ७७, ८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक ६
गत वर्ष भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया , परन्तु वर्ष २०२६ आपके लिए सामान्य रहेगा/ जिन प्रतिकूल परिस्थितियों को आपने झेला, उनसे उबर पाएंगे/ व्यवस्थित चित से व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/
अंक २०२६ में अंक ६ भी शामिल है, यह इंगित करता है कि कला, फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/ भूरे रंग की वस्तुओं, कॉफी, चॉकलेट्स , सौंदर्य प्रसाधनों व् कलाकृतियों के विक्रेता अपेक्षाकृत लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६, १५ , २४, ३३ , ४२, ५१ , ६०, ६९, ७८, ८७ आदि हैं , आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
भाग्यांक ७
गत वर्ष आपके लिए उलझनों भरा रहा और आप तनावग्रसित रहे, परन्तु वर्ष २०२६ आपके लिए कुछ सुधार लाएगा/ आप भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की आशा नहीं रख सकते , परन्तु दायित्व वहन सहजता से कर पाएंगे/ कोई नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के स्थान पर अपने अभी चल रह प्रोजेक्ट्स पर ही ध्यान केंद्रित कीजिये/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७ , १६ , २५, ३४ , ४३ , ५२ , ६१ , ७० , ७९ ,८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रित रहेगी/
भाग्यांक ८
गत वर्ष आप दृढ़ता पूर्वक अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहे, परन्तु वर्ष २०२६ में भाग्य से अधिक आशा नहीं रखिये/ कुछ प्रतिकूल स्थितियों का अंदेशा है/ राजनैतिक, प्रशासनिक व् व्यवसायिक स्तर पर परेशानी हो सकती है/ सामाजिक व् पारिवारिक स्तर पर भी समन्वय बनाये रखने की कोशिश कीजिये/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं के व्यवसायी, राजनीतिज्ञ व् राजदूत इस वर्ष कुछ प्रतिकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८ ,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८९ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली रहेगी/
भाग्यांक ९
बीते वर्ष आप स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेते हुए अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहे व् भाग्य अनुकूलता से आपकी स्थिति प्रभावपूर्ण रही/ वर्ष २०१७ से आपकी स्थिति सामान्य रहेगी व् किसी विशेष बदलाव के आसार नहीं है/ पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभा पाएंगे/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९, १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३, ७२, ८१ ,९० आदि है, तब स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर होगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com

No comments:
Post a Comment