क्षमा करना
***********
सबसे कठिन कार्य है
क्षमा करना सीखना
तटस्थ रहते हुए
तनिक सोचो
और जानो
उसने क्षमा किया
उस दुनिया को
नहीं करती थी
जो उसकी परवाह
अगर , वह
मुझे क्षमा कर सकता हैं
तो मैं क्यों नहीं
और इस ज्ञान को
क्यों न करूँ सांझा
बाकी दुनिया के साथ
मैंने वहां तक जाने के लिए
कई रास्ते तलाशे
क्षमा का गुण
आपकी आत्मा को
रखेगा जीवंत
घृणा के गुलाम बन कर
न गंवाओ समय
क्रोध है वह अगन
जो जीवन को नष्ट
कर देती है
और भर देती हैं
इसमें सुलगन
अगर इसे बिना समय गवाएं
काबू में न कर लिया जाये
क्षमा करना
सब से हैं कठिन
हिंदी अनुवाद : रजनी छाबड़ा
Forgiveness
***********
The hardest thing
To learn
How to forgive
With no concern
And know
He forgave
A world that
Did not care
If he could forgive me
Then how can I not
Forgive And
Share
That wisdom
He gave
So many roads
I've taken to get
There
Forgiving
Your soul will save
Not wasting time
Being hates slave
Anger is the fuel
That consumes a life
And makes it
Burn
Until it's gone
To soon
Forgiveness is the
Hardest thing to
Learn
Jud bowness
2023
No comments:
Post a Comment