Friday, September 27, 2024

भोर की पहली किरण


 लम्बे अर्से के बाद रची गयी एक कविता आप सभी सुधि  पाठकों के साथ सांझा कर रही हूँ /आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी/


भोर की पहली किरण 

****************


 मैं कोई कवि नहीं 

महसूस करो मेरे भावों को 

और रच दो कविता 


मैं  कोई गीतकार नहीं 

गुनगुनाओ मुझे 

और गीत बना दो 


मैं  कोई शिल्पकार नहीं 

कच्ची माटी हूँ 

घड़ लो मुझे 


बहना चाहती हूँ 

गुनगुनाते झरने सा 

अवरोधों को हटाओ तुम 


उड़ना चाहती हूँ 

उन्मुक्त पाखी सी 

पिंजरा बनाना छोड़ दो तुम 


टिमटिमाते तारों सी 

मेरी ज़िंदगी के आकाश पर 

उजला चाँद बन आओ तुम 


अमावसी निशांत 

की आस 

भोर की पहली किरण 

बन जाओ तुम  /

@रजनी छाबड़ा 

27/9/2024



No comments:

Post a Comment