मैं सौभाग्यशाली हूँ की मेरी दो सद्य प्रकाशित पुस्तकों 'अंकशास्त्र की व्यवहारिक गॉइड ' व् 'Merging with the Divine ' का लोकार्पण मेरी कर्मभूमि बीकानेर में दिनांक ४/१/२०२५ को प्रतिष्ठित साहित्यकार मित्रों के कर कमलों से हुआ / बीकानेर से ३७ साल पुराना नाता है और वहां के साहित्य जगत से घनिष्ठ आत्मीयता है/ लोकार्पण की कुछ यादगार छवियां व् प्रेस विज्ञप्तियां आप सभी प्रबुद्ध पाठकों के साथ सांझा कर रही हूँ /
कवि व् आलोचक डॉ . नीरज दइया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने अनुवाद कार्य की महत्ता पर अपने विचार रखे/ विशिष्ट अतिथि राजभाषा सम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने मेरे रचनाकर्म पर अपने विचार रखे/
मोनिका गौड़, अध्यक्ष शब्दश्री साहित्य संस्थान व् अखिल भारतीय साहित्य परिषद् जोधपुर की प्रान्त उपाध्यक्ष, डॉ. बसंती हर्ष अभिभावक सदस्य शब्दश्री साहित्य संस्थान एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , बीकानेर महानगर इकाई अध्यक्ष एवं डॉ कृष्णा आचार्य , उपाध्यक्ष शब्दश्री संसथान व् अखिल भारतीय साहित्य परिषद् , बीकानेर महानगर इकाई बीकानेर की उपाध्यक्ष की उपस्थित ने आयोजन को चार चाँद लगा दिए/ उनकी संस्था द्वारा सम्मानित किये जाने से व् उनकी साहित्यिक कृतियाँ उपहार स्वरुप पा कर अभिभूत हूँ /
हार्दिक आभार /
रजनी छाबड़ा
बहुभाषी कवयित्री, अनुवादिका व् अंकशास्त्री
No comments:
Post a Comment