Sunday, October 31, 2021

Monday, October 25, 2021

LITERARY TREASURE OF MY ORIGINAL AND TRANSLATED BOOKS


  LITERARY TREASURE OF MY ORIGINAL AND TRANSLATED BOOKS

Tuesday, October 19, 2021

 

Hi, friends, sharing with you my Hindi Translation POONAM KEE RAAT, of beautiful inspirational poem FULL MOON NIGHT by S.Sundar Rajan, a reputed Poet and Photographer from Chennai. Sharing his pic as well.
Prior to it, I have translated 11 Poetry Books from Rajasthani, Punjabi and Hindi into English as target language and only three poems from English to Hindi, of my fb friend Shyamal Kumar Majumder from Bangladesh, several years ago.
Now reviving my passion for translation from English to Hindi as target language. Hope, you will love to read and I will look forward to your comments.
पूनम की रात
मंद मंद बहती, श्रेष्ठ समुद्री बयार
लहरों से हवा में निरंतर उफनती फुहार
अपनी ऐंद्रिक छुअन से लहरों को सहलाती
सहजता से लहरों को नृतन के लिए उकसाती
पर प्रतीत होती अहानिकर
लहरों के तट से टकराने से
रेत के महीन कण एकत्रित हो
बिछ जाते हैं समतल
अनमोल कालीन सरीखे
जड़े हो जिसमें सजावटी शंख
बिखरने लगते हैं मेरे संवारें हुए केश
भटकने लगता हूँ जब संग लहरों के आवेश
रेत के कण गुदगुदाते हैं मेरा वदन
साथ ही साथ बाधित करते मेरी नज़र
सूर्य पश्चिम में अस्त होने को आतुर
पूर्वी आसमां तैयार है, अग्रदूत सा
पूरे चाँद का अपने वैभव के साथ
मेरी कल्पना के दायरे से परे /
आलोकित चाँद, शालीनता ओढ़े, दबे पावँ
उभरता है, सौन्दर्य के जादू से निःशब्द करता
चमकते तारों का पहरन ओढ़े, सधी चाल से बढ़ता
रेशमी आस्मां के पार चहुँ ओर
चाँद की राहत भरी रोशनी में
रेत का कालीन सुनहरी हो जाता
कालीन पर उभरती कुछ आकृतियां
जड़े हो जैसे घर लौटते हुए घोंघे
दिन जब अस्त हो जाता
मंत्र मुग्ध सा, निहारता हूँ चमकती लहरें
यह सच है या मेरी कल्पना के घेरे
यह है एक आलौकिक अनुभव्
भूखंड के इस सौंदर्य का आस्वादन
बादल अपने आवरण में ढक लेते है कभी कभी चाँद
सागर से सोख लेते हैं, इसकी चमकार
अँधेरे में लिप्त एक गहन विस्तार
मेरे चेहरे पर छोड़ देता एक सिहरन
यह मुझे मायूस कर देता
पर अधिक देर तक नहीं
क्योंकि बादल का आवरण हट जाता है
असमर्थ है वह चाँद को अधिक देर दूर रखने में
ऐसा ही है हमारी ज़िंदगी का सफर
हम ग़ुजरते हैं सुख दुःख की राह से
अगर हम अपने उफान से, बहा ले जाये दुःख दूर
हम विजेता रहेंगे, प्रेरणा से भरपूर
@रजनी छाबडा
FULL MOON NIGHT ORIGINALLY COMPOSED IN ENGLISH BY REPUTED POET S. SUNDAR RAJAN FROM CHENNAI
FULL MOON NIGHT
Soft and sublime blows the sea breeze,
Sprinkles from the waves in the air ne'er cease,
Caressing the waves with a touch so sensuous,
Causing the waves to dance, look innocuous.
As the waves break on the shore,
Fine particles of sand it stores,
Smoothening it into a carpet, priceless,
Bejeweled with ornamental shells.
My neatly combed hair is in disarray,
As into the waves I stray.
Sand particles tickle my face,
Together, they impair my gaze.
As the sun wanes in the West,
The Eastern horizon is all dressed,
To herald the full moon in splendour,
Which ne'er can I conjure.
The resplendent moon with grace so feline,
Rises, waxing eloquence which words cannot define,
Clothed with the shining stars, well bound,
Across the silky sky all around.
In the soothing light of the moon,
The carpet of sand turn golden soon,
With designs on the sand carpet, embellished,
By homing crabs, for the day, finished.
In rapture, I watch the waves gleaming,
Is it real or am I dreaming?
It is an experience so surreal,
To drink in the beauty of this terrain.
The cloud cover envelopes the moon from sight,
Drawing out from the sea, it's light,
Leaving a vast expanse of dark space,
Sending a chill across my face.
It does leave me forlorn,
But it was not for long,
As the cloud cover gives way,
Unable to keep the moon at bay.
So too on our journey of life,
You pass through' spice and strife.
If you take it in your stride,
You are a winner, inspired.
S. Sundar Rajan

Friday, October 8, 2021

पाठकीय प्रतिक्रिया काव्य कृति : बिखराते रहना बीज

 पाठकीय प्रतिक्रिया 

 काव्य कृति : बिखराते रहना बीज 

 लेखक : ओम प्रकाश गासो 

प्रकाशक: मित्र मंडल प्रकाशन, बरनाला 

पेपरबैक मूल्य रु ५०/- मात्र

कलम के सिपाही ओम प्रकाश गासो जी उम्र के उस मुकाम पर हैं , जहाँ पहुंच के अधिकाँश लोग केवल विश्राम की सोचते हैं/ परन्तु  88 वर्ष की वय  में उनकी साहित्य रचना के प्रति कर्मठता देख कर अचम्भित हूँ/ कुछ समय पहले कवि व् अनुवादक तजिंदर चण्डहोक जी के माध्यम से गासो जी से परिचय हुआ/ तीन वर्ष  पूर्व, तेजिंदर जी ने उन्हें मेरे हिंदी काव्य संग्रह ' होने से न होने तक' का उनके द्वारा किया गया पंजाबी अनुवाद 'होण तों ना होण तक' भेंट किया था/ बरनाला साहित्य जगत में माननीय गासो जी की सब 'बापू जी ' कह कर सम्बोधित करते है/ मेरी खुशी का पारावार न रहा जब बापू जी ने फ़ोन पर ही आशीर्वचन की झड़ी लगा दी/ मेरी काव्य कृति के बारे में विस्तार से चर्चा की और आशीर्वाद स्वरुप अपनी तीन कृतियां मुझे डाक से प्रेषित की/ 

कुछ समय पूर्व तेजिंदर जी ने मेरे एक और हिंदी काव्य संग्रह 'पिघलते हिमखंड' का पंजाबी अनुवाद 'पिघलदा हिमालया ' किया व् गासो जी को भी भेंट किया/ एक बार पुनः उनके आशीर्वचन की बौछार से अभिभूत हूँ/ इस बार काव्य संग्रह 'बिखराते रहना बीज ' व् एक उपन्यास ' मनुष्य की आँखे ' उन्होंने मुझे स्नेहाशीष भरे पत्र के साथ भेजी/ इस अनमोल खजाने को पाकर बहुत आनंदित हूँ/

बापू जी की काव्य रचना 'बिखराते रहना बीज ' की समीक्षा लिखने का दुःसाहस मैं नहीं कर सकती , परन्तु इसे पढ़ कर जिस आनंद लोक में विचरण किया व् उमड़ते हुए स्वाभाविक पाठकीय उदगारों को अवश्य सुधि पाठकों  के साथ सांझा करना चाहूंगी/ 

पंजाबी साहित्य और संस्कृति के वट वृक्ष ओम प्रकाश गासो जी, हिंदी में भी समान अधिकार से रचते हैं/ उनकी भावनात्मक चेतना का संसार वृहद है/खुद उनके ही शब्दों में, '' कविता को संस्कृति और भावना कहा जा सकता है/'' 

"बीज , वृक्ष और छाया के तीन शब्दों में कविता है/'' बिखराते रहना बीज इसी मूल भाव का विस्तार है/ काव्य संग्रह से कुछ उद्धृत अंशों की झलक आप भी देखिये/

 नील कंठ का विषपान 

स्नेह का सन्देश 

ब्रह्म रस 

जीवन ज्योति जलाना 

प्रकाशित होगा समय 

समय रहते मेरे पास आना 

बिखराना अमृत -बीज  ( कविता २)

 

 आकाश , पाताल और धरती 

हरियावल परती /

समय की परतों ने परतों से कहा 

बिखराते रहना बीज 

सोपान बीज/(कविता 20)


दूज का चाँद 

पूनम की प्रतीक्षा 

प्रेम की भिक्षा 

बाँटते बाँटते 

बिखराते रहना अमृत ( कविता 66 )

यह रचनाएँ आस और विश्वास के ताने बाने से बुनी गयी है और मन पर अमिट छाप छोड़ने में समर्थ है/ कवि ने सामाजिक विषमताओं पर तो सटीक प्रहार किया ही है, पर आस का दामन नहीं छोड़ा/ 

अर्थ और शब्द से स्नेह का जन्म 

जीवन- धारा ने जीवन को कहा 

जीते रहो 

बिखराते रहो जीवन बीज ( कविता 55 )

नितांत सरल भाषा में सहजता से जीवन की गहनता को उकरने वाले चितेरे को हार्दिक शुभ कामनाएं कि वे जीवन पथ पर यूं ही अपने उदगारों की संगत में बढ़ते रहे और मानवीय मूल्यों की सुरभि से पाठकों के जीवन की राह भी प्रशस्त करते रहें/

रजनी छाबड़ा 

बहु भाषीय कवयित्री, अनुवादिका व् अंकशास्त्री