Wednesday, August 19, 2020

' सृजन संवाद'

आज डॉ. नीरज दइया जी की हिंदी कृति ' सृजन संवाद' के प्रकाशित होने व् उन्हें लेखकीय प्रतियाँ प्राप्त होने की सुखद सूचना मिली/  यह जानना भी अत्यन्त सुखद है कि राजस्थानी के लेखकों से सृजन संवाद की यह पहली किताब है , जिस में डॉ नीरज दइया द्वारा लिए गए साक्षात्कारों के साथ  ही साथ उनका भी साक्षात्कार इस कृति में शामिल है/ इस किताब में महाकवि श्री कन्हैयालाल सेठिया से व्यंग्यकार -कहानिकार बुलाकी शर्मा तक की एक पूरी साहित्य को धनवान करने वाली पीढ़ी से संवाद हुआ है/ स्वाभाविक रूप से इस साहित्यिक यात्रा को जानने की उत्सुकता जागृत  हो रही है/

किताब गंज, दिल्ली से प्रकाशित यह उत्कृष्ट पुस्तक, मेरे लिए एक और कारण से भी बहुत विशिष्ट हो गयी है/ यह पुस्तक मुझ नाचीज़ को समर्पित की गयी है/ मैंने तो कभी सपने में भी न सोचा था कि कवि - मित्र डॉ. नीरज दइया , जिन्हे मैं, हिंदी और राजस्थानी भाषा में अपना पथ प्रदर्शक मानती हूँ, मुझे इतना अधिक मान देंगे/

बीकानेर से मेरा पुराना नाता है/मैंने अपने जीवन के ३५ यादगार साल यहाँ राजकीय सेवा में बिताएं है व् साहित्यिक सरोकार तो है ही/ बीकानेर में थी तो नीरज जी से कोई परिचय नहीं था/ २०१५ में  उन्हें बेंगलुरु में साहित्य अकादमी द्वारा उनकी बाल साहित्य कृति जादू रो पेन के लिए सम्मानित किया गया/  स्वैच्छिक सेवा निवृति के बाद, मैं बेंगलुरु में ही बस गयी थी/ राजेन्द्र जोशी जी ने ज़िक्र किया कि अपने बीकानेर के लेखक नीरज जी वहां सम्मानित हो रहे हैं, इस नाते उनकी खुशी में शरीक़ होने अकादमी गयी/ यही पहला परिचय था/ इस के बाद जब भी बीकानेर आती, उनसे मुलाकात अवश्य होती / लगभग तीन साल से, मैं गुरुग्राम रहने लगी हूँ/ बीकानेर से निरंतर सम्पर्क है/
गत वर्ष  भी, बुलाकी शर्मा जी व् नीरज जी, मेरे निवास पर मिलने आये/ बातों ही बातों में मैंने उनसे ज़िक्र किया, हिंदी व् उर्दू की सशक्त हस्ताक्षर, नासिरा शर्मा जी से उनके निवास पर मेरी आत्मीय मुलाकात का/ मैंने अनौपचारिक बातचीत के दौरान, दीदी के कुछ वीडियो भी बनाये थे/ शर्मा जी व् दइया जी ने, एक साथ ही मुझसे सवाल किया कि मैंने उनका इंटरव्यू क्यों नहीं लिया/ मेरा सीधा, सहज जबाब यह था कि मुझे तो औपचारिक रूप से इंटरव्यू लेना आता ही नहीं/ आप सीखा दीजिये तो आपके द्वारा दिया गया ज्ञान मेरे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा/ बुलाकी जी ने कहा, "आप तो दिल्ली में हैं/साहित्यकारों के गढ में रहती हैं/ आपको इतने अवसर मिलते हैं, प्रतिष्ठित साहित्यकारों से मिलने के; इन मुलाकातों को कलमबद्ध कीजिये/"
नीरज जी कुछ नहीं बोले/ उनका मंद मंद मुस्कुराने का अंदाज़ संकेत दे देता है कि कुछ नया होने को है/
अभी कुछ दिन पहले मुझे सूचना दी कि सृजन संवाद शीघ्र ही प्रकाशित हो रहा है और  इसका संक्षिप्त परिचय दिया/
अब में आश्वस्त हूँ  कि सृजन संवाद पढ़ कर , मुझे भी प्रोत्साहन मिलने वाला है साक्षात्कार लेने हेतु/ कवयित्री और अनुवादक होने के नाते, अक्सर मुलाकातें होती है , प्रसिद्ध रचनाकारों से/ मैं  हृदयतल से आभारी हूँ डॉ नीरज दइया की, इस मार्गदर्शन के लिए/
इस पुस्तक में सम्मिलित राजस्थानी साहित्य के कुछ अग्रजों के बारे में केवल सुना है, कुछ से व्यक्तिगत परिचय भी है/ इस पुस्तक के माध्यम से और अधिक जानने का अवसर मिलेगा/ सभी को बहुत बहुत बधाई/
किताबगंज प्रकाशन को इस उत्कृष्ट प्रकाशन के लिए बधाई व् लोकप्रियता के लिए शुभ कामनाएँ /

रजनी छाबड़ा
बहु भाषीय कवयित्री  एवं अनुवादिका




No comments:

Post a Comment