Thursday, June 26, 2025

एहसास/

 नीले खुले आसमान तले 

मंद मंद बयार का आनंद लेते 

समुद्र तट पर 

अजीब से खुशी मिलती है 

क़ुदरत  के ख़ज़ाने  से 

कुछ मिलने का एहसास /


साधारण सी खुशी 

बन  जाती हैं ख़ास ]

जुड़ जाता हैं जब इस के साथ
 
बचपन के लौटने का एहसास/

No comments:

Post a Comment