https://youtube.com/@therajni56?si=Y4rGx9_edvrvE1Q2
Thanks to Almighty and to constant support of viewers that my channel is 15 years old today
https://youtube.com/@therajni56?si=Y4rGx9_edvrvE1Q2
Thanks to Almighty and to constant support of viewers that my channel is 15 years old today
https://youtu.be/PlBP0UtenMk?si=D_YlsDsyhDTHMh2d
inviting you to please view and subscribe to my recently created youtube channel
कैसा होगा आपका नववर्ष (2026 )
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हर प्राणी के चेतन व् अवचेतन मन में बसती है/ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं के माध्यम से हम अपने आने वाले समय की झलक पाना चाहते है/अंक ज्योतिष के आधार पर जानना चाहेंगे ना आप कि कैसा रहेगा आपका आने वाला वर्ष /
सर्वप्रथम जानिए अपना मूलांक व् भाग्यांक. /आपके जन्म की तिथि आपका मूलांक है व् भाग्यांक जानने के लिए जोड़िये जन्मतिथि +माह+वर्ष
उदहारण के लिए २/७/१९८१ इस दिन जन्मे व्यक्ति का मूलांक होगा २ और भाग्यांक १
२+७ +१+९+८+१ = २९ =२+९ = १
ग्रहीय अंक १ से ९ के अंतर्गत आपका आगामी वर्ष २०26 कैसा रहेगा, जानिए अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर/ क्या यह आपके लिए खुशियों की सौग़ात लाएगा या परेशानियां या सहज , सामान्य स्थिति/ यदि इस वर्ष का स्वामी अंक १ आपके भाग्यांक के अनुकूल है, आप सर्वाधिक सुखद स्थिति में रहेंगे/ अन्य अंकों की स्थिति की जानकारी के लिए देखिये अंकशास्त्र के आधार पर यह विस्तृत विश्लेषण:
अंक २०२६ बना है अंक २+0 +२ +६ के योग से , इन अंको का कुल योग है अंक १/ कहने का अभिप्राय है कि इसमें अंक २ व् अंक ६ के गुण भी शामिल होंगे/
अंक २ का स्वामी ग्रह चंद्र है/ २०२६ में अंक २ का दोहरान इंगित करता हैं कि चंद्र ग्रह के गुण इस वर्ष दुगुना प्रभाव डालेंगे/
अंक ६ का स्वामी ग्रह शुक्र है, जोकि सौंदर्य, वैभव व् प्रसिद्धि की ओर इंगित करता है/
२०२६ का योग १ है/अंक १ का प्रतिनिधित्व सूर्य ग्रह करता है/ सूर्य ग्रह ऊर्जा, शक्ति, प्रंभुत्व की ओर इंगित करता है/
मुख्य रूप से अंक १ प्रभावी रहेगा, परन्तु अंक २ व् ६ के गुण का भी प्रभाव रहेगा/
इस वर्ष आप व्यवसायिक व् राजनीतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर पाएंगे/ स्वत ही आपको कुछ ऐसी सुविधाएँ प्राप्त होंगी,जिनके परिणाम स्वरुप. लक्ष्य प्राप्ति और सुगम हो जाएगी/ सामाजिक स्थिति अधिक सम्मानजनक होगी/ आपकी राय का मान होगा/ राजनैतिक क्षेत्र में भी आपका प्रभुत्व बढ़ेगा/ राजनैतिक शिष्ट मंडल में सम्मिलित होने के अवसर बन सकते हैं/ आत्म विश्वास बढ़ेगा/ आप दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेते हुए, उन्हें अपने व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक क्षेत्र में लागू कर पाएंगे/ दान पुण्य में भी खुले दिल से धन व् समय दे पाएंगे/ प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं/ सामाजिक सरोकार की गतिविधियों के क्षेत्र में भी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं व् दुग्ध उत्पादों के विक्रेता, खनन व्यवसाय से जुड़े लोग, एन जी ओ व् राजनीतिज्ञ भाग्य अनुकूलता से अधिक लाभान्वित होंगे/
यदि इस समय आप अपनी उम्र के वर्ष १, १०, १९ , २८ , ३७ , ४६ , ५५ , ६४ ,७३ , ८२ आदि से गुजर रहें हैं , आपकी स्थिति अधिक सुखद रहेगी/
भाग्यांक २
यह वर्ष आपके लिए साधारण है/ आपकी स्थिति में किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु आप अपने व्यवसायिक,पारिवारिक व् सामाजिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/ वर्ष २०२६ में तो किसी नवीनता के आसार नहीं है, परन्तु आप सहज ,संतुलित चित से, वर्ष २०२७ के लिए अभी से योजनाएं बनानी शुरू कर दीजिये/ गत वर्ष आपको भाग्य प्रतिकूलता के फलस्वरूप कई बाधाओं और परेशानियों का सामना करना पढ़ा था; उस प्रतिकूल स्थिति से अब आप उबर पाएंगे/ संयमित चित से , सामान्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे/
क्योंकि वर्ष २०२६ में अंक दो का दोहरान हो रहा है, फलतः अंक २ के स्वामी चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव से आप लाभान्वित होंगे/ परिणामस्वरूप, कला, साहित्य, मीडिया एवं सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग अधिक लोकप्रियता प्राप्त करेंगे/ चाँदी व् कलाकृतियों के विक्रेता अधिक लाभान्वित होंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक २,११,२०,२९, ३८ ,४७, ५६ ,६५, ७४, ८३ आदि हैं , आपकी स्थिति अपेक्षाकृत सुखद रहेगी/
भाग्यांक ३
गत वर्ष आपके लिए अपेक्षाकृत सुखद व् भाग्यशाली रहा, परन्तु इस वर्ष आप भाग्य से अधिक आशा नहीं रख सकते/ यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा/ आपकी स्थिति में किसी उल्लेखनीय बदलाव के आसार नहीं हैं, परन्तु सामाजिक, पारिवारिक व् व्यवसायिक दायित्व वहन सहजता से कर पाएंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ३ , १२, २१, ३०, ३९ , ४८ , ५७ , ६६ , ७५ , ८४ आदि हैं , आपकी स्थिति सहज रहेगी/
भाग्यांक ४
गत वर्ष सामान्य रहा, परन्तु २०२६ में आपको कुछ उलझने आ सकती हैं/ अहम के टकराव के कारण प्रशासनिक व् राजनैतिक स्तर पर कुछ परेशानी का अंदेशा है/ सामंजस्य की नीति अपनाने से स्थिति सम्भल सकती है/ प्रशासनिक स्तर पर न्यायिक वाद से भी परेशानी हो सकती है/ कोई नए प्रोजेक्ट शुरू करने के स्थान पर, अपने हाथों में इस समय जो कार्यभार और दायित्व है, उन्हें सहजता से व् संयमित मन से निभाने की कोशिश कीजिए/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ४, १३, २२, ३१, ४०, ४९ , ५८, ६७, ७६, ८५ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली /
भाग्यांक ५
गत २ वर्षों में आप भाग्य प्रतिकूलता के कारण कुछ न कुछ परेशानी झेलते आयें है/ वर्ष २०१७ आपके लिए राहत लाएगा/ आप स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेते हुए, आत्म निर्भर रहते हुए अपने दायित्व निभा पाएंगे/ आपकी मौलिक सोच से राजनैतिक, व्यवसायिक व् सामाजिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा/ सामाजिक सरोकार की व् दान पुण्य की गतिविधियों में भी आप अग्रणी रहेंगे/ विदेश में राजनैतिक शिष्ट मंडल में जाने के अवसर बन सकते हैं/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं के विक्रेता, राजनेता व् सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाए अधिक अनुकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ५, १४, २३, ३२, ४१, ५०, ५९, ६८, ७७, ८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सुखद रहेगी/
भाग्यांक ६
गत वर्ष भाग्य ने आपका साथ नहीं दिया , परन्तु वर्ष २०२६ आपके लिए सामान्य रहेगा/ जिन प्रतिकूल परिस्थितियों को आपने झेला, उनसे उबर पाएंगे/ व्यवस्थित चित से व्यवसायिक, सामाजिक व् पारिवारिक दायित्व सहजता से पूर्ण कर पाएंगे/
अंक २०२६ में अंक ६ भी शामिल है, यह इंगित करता है कि कला, फैशन व् ग्लेमर की गतिविधियों से जुड़े लोग अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे/ भूरे रंग की वस्तुओं, कॉफी, चॉकलेट्स , सौंदर्य प्रसाधनों व् कलाकृतियों के विक्रेता अपेक्षाकृत लाभप्रद स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ६, १५ , २४, ३३ , ४२, ५१ , ६०, ६९, ७८, ८७ आदि हैं , आपकी स्थिति सुखद रहेगी/
भाग्यांक ७
गत वर्ष आपके लिए उलझनों भरा रहा और आप तनावग्रसित रहे, परन्तु वर्ष २०२६ आपके लिए कुछ सुधार लाएगा/ आप भाग्य से किसी विशेष अनुकम्पा की आशा नहीं रख सकते , परन्तु दायित्व वहन सहजता से कर पाएंगे/ कोई नए प्रोजेक्ट्स शुरू करने के स्थान पर अपने अभी चल रह प्रोजेक्ट्स पर ही ध्यान केंद्रित कीजिये/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ७ , १६ , २५, ३४ , ४३ , ५२ , ६१ , ७० , ७९ ,८६ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ नियन्त्रित रहेगी/
भाग्यांक ८
गत वर्ष आप दृढ़ता पूर्वक अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहे, परन्तु वर्ष २०२६ में भाग्य से अधिक आशा नहीं रखिये/ कुछ प्रतिकूल स्थितियों का अंदेशा है/ राजनैतिक, प्रशासनिक व् व्यवसायिक स्तर पर परेशानी हो सकती है/ सामाजिक व् पारिवारिक स्तर पर भी समन्वय बनाये रखने की कोशिश कीजिये/
सफ़ेद रंग की वस्तुओं के व्यवसायी, राजनीतिज्ञ व् राजदूत इस वर्ष कुछ प्रतिकूल स्थिति में रहेंगे/
यदि इस समय आपके जन्मांक का चलित अंक ८ ,१७, २६, ३५, ४४, ५३, ६२, ७१, ८०, ८९ आदि हैं , आपकी स्थिति कुछ सम्भली रहेगी/
भाग्यांक ९
बीते वर्ष आप स्वतन्त्र रूप से निर्णय लेते हुए अपनी बात मनवाने की स्थिति में रहे व् भाग्य अनुकूलता से आपकी स्थिति प्रभावपूर्ण रही/ वर्ष २०१७ से आपकी स्थिति सामान्य रहेगी व् किसी विशेष बदलाव के आसार नहीं है/ पारिवारिक, सामाजिक व् व्यवसायिक दायित्व सहजता से निभा पाएंगे/
यदि इस वर्ष आपके जन्मांक का चलित अंक ९, १८, २७, ३६, ४५, ५४, ६३, ७२, ८१ ,९० आदि है, तब स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर होगी/
रजनी छाबड़ा
वरिष्ठ अंकशास्त्री
www. numeropath .com
कमल का अरमान
*****************
साँझ के धुँधलके में
जब क्षितिज़
प्रतीत होता
धरा से मिलने को आतुर
वादी पर छाया जादू सा
मनोरम दृश्यावली का
मंद- मंद बयार
शीतल, स्वच्छ, शांत जल
डल झील में खिले हुए कमल
अपने गुलाबी जादू के साथ
मनभावन रूप से
आँखों को लुभा रहे थे
एक अकेला आतुर कमल
प्रतीक्षारत था
भ्रमर के लिए
अपनी नाज़ुक़ पंखुरियों के साथ
जैसे अपनी बाहें फैलाये हो
भ्र्मर को आलिंगन के लिए
आमंत्रित करते हुए
भ्र्मर उसके आकर्षण से मंत्रमुग्ध
वहीं थम गया रात भर
कमल की पंखुड़ियों की क़ैद में
भोर भये , पंखुड़ियां खुली
कमल पूरे निख़ार पर था
पर, भ्र्मर कहीं दूर उड़ गया
कमल के क़ैद से मुक्त
हर धुंधली शाम
वह प्रेमातुर कमल
प्रतीक्षारत है
अपनी बाँहें फैलाये
भ्र्मर की
विलासिता भरी प्रकृति से
बेख़बर
प्रेमातुर कमल
प्रतीक्षालीन है निरंतर
अपने प्रेम -दीवाने के लिए
परन्तु, भ्र्मर कभी भी नहीं
लौटता उसी फ़ूल पर
यही उसकी जन्मजात प्रवृति है/
प्रेमाकुल कमल और
हरज़ाई भ्र्मर
दोनों क़ायम हैं
अपने अपने स्वभाव पर /
@ रजनी छाबड़ा
यह मेरी प्रथम कविता है, जो मैंने काश्मीर की हसीन वादियों में १९७० में रची थी/
साक्षी
*****
मुझे उम्र छुपाने में नहीं
उम्र जताने में
सुकून मिलता है/
क्यों अपने चेहरे को
मेक अप के आवरण से
ढकने की कोशिश करना
यह जो चेहरे पर झुर्रियां
झलकने लगी हैं
यह तो खूबसूरत साक्षी हैं
ज़िन्दगी के धूप छाँव के पलों की
यह आड़ी तिरछी रेखाएं
इंगित करती है गिनती
उन तजुर्बों की
जो हमने बरसों
ज़िंदगी के सफर में बटोरे /
कंधे भी झुकने लगें हैं
थोड़ा थोड़ा , शायद
तजुर्बों की गठरी के बोझ से /
इस आपाधापी भरे जीवन में
हर एक के नसीब में नहीं होता
यह मुक़ाम /
रजनी छाबड़ा
उन्मुक्त
*******
झरनों की कलकल
पाखियों का कलरव
उन्मुक्त उड़ान
संदली बयार
सावनी फुहार
यही तुम्हारी
हसीँ की पहचान
मोतियों वाले घर का
दरवाज़ा खोल दो
ओढ़ी हुई मुस्कान
छोड़ दो/
निर्झर
*****
पर्वत के शिखर की
उत्तुंगता से उपजे
शुभ्र, धवल
निर्झर से तुम
कँटीली उलझी राहों
अवरोधों को अनदेखा कर
कलकल करते
गुनगुनाते
सम गति से चलते
अपनी राह बनाते जाना
गतिशीलता धर्म तुम्हारा
रुकना झुकना
नहीं कर्म तुम्हारा
प्रशस्त राहों के राही
बनना हैं तुम्हे
अंधियारे में
दीप सा
जलते रहना /
आसमान आबी है
*************
आज आसमान आबी है
फ़िज़ाओं में बेताबी है
न जाने आज क़ुदरत
क्या नया गुल खिलायेगी /
शब्द कोश रीत जाता है
******************
कैसे गुणगान करूँ मैं
तुम्हारे अपरिमित सौंदर्य का
तुम्हारे पावन, सुरमई आलोक का
तुम्हारी मनभावन छवि
तुम्हारे सौम्य स्वरूप का
ओस की बूंदे, गुलाबी पंखुरियों से तुम्हारे लबों पर
नृत्य करती, थरथराती
बरखा की बूंदे , तुम्हारे हरित परिधान को
सजाती -सँवारती, निखारती
मेघ राशि तुम्हारे घने काले केशों को धोती
मंद- मंद बयार
तुम्हारे गालों को सहलाती
अठखेलियाँ करती तुम्हारे संग
तुम्हारे शोख नयनों को
और भी कजरारा करते
मदमस्त बादल
उनमें अपना अक़्स छोड़ कर
इठलाती , बल खाती नदियाँ
अपनी रवानगी से , चार चाँद लगातीं
तुम्हारी मंत्र -मुग्ध करती चाल में
दिन में ,सूर्य अपनी सुनहरी रंगत से
कर देता तुम्हारी काया सोनाली
और सांझ ढले
अपनी सिंदूरी किरणों से
आतुर रहता
तुम्हारी मांग भरने के लिए
धीमे क़दमों से आती रात के साथ
चाँद, तारो की बारात लिए आता
तुम्हें प्रेम निमंत्रण देने
तुम प्रकृति की साम्राज्ञी
मैं शब्दों का विनीत पुजारी
प्रयास रत हूँ , तुम्हारी छवि
शब्दों में उकेरने के लिए
परन्तु ,
हे,वनदेवी!
मेरी आँखों में क़ैद
मेरी मन की अथाह गहराईयों में उतरे
इस आलौकिक स्वरूप को
शब्दों में पिरोने के प्रयास में
हर बार रह जाता हैं कुछ अनकहा
शब्द-कोश रीत जाता है/
@रजनी छाबड़ा
10 /11/2025
LUSTUS is a lucky chap. He was brought down from celestial spheres into Bengal by way of its translation into Bengali.
It has seen the beautiful landscape of Iran also after its Persian translation by Dr Roghayeh Farsi, Professor of English, Univ of Neyshabur Iran.
Now, I am thankful to Dr Rajni Chhabra, noted poet, translator and Numerologist who has decided to create it's Hindi Avataar. Trans- creating Lustus into Hindi is a great service to the cause of Indian literature for which I appreciate Dr Rajni Chhabra because translating an epic like Lustus is really a challenging job with its Neo-Mythology and technical exoerim jientation.
I congratulate Dr Rajni Chhabra and look forward to its publication in Hindi
मेरी लेखनी को नई ऊर्जा दो
मानव के पतन के कारण खोजने के लिए
और लस्टस के उत्थान के
बाध्य कर दिया जिसने प्रभु और उसके शक्तिवान फ़रिश्तों को
आत्म -विश्लेषण के लिए , क्यों परास्त होना पड़ा मानव को दानव से
और किसने विमुख किया मानव को
दैवीय शक्तियों से और बाध्य किया
लस्ट्स के दिन प्रतिदिन बढ़ते आधिपत्य और शक्ति की
शरण में जाने के लिए।
लस्टस जो इच्छुक था मानव के रवैये को देव के समक्ष उचित ठहराने का
खिलवाढ़ कर रहा था मानवीय मन की दुर्बलता के साथ
सम्मान, स्वतंत्रता और इच्छा शक्ति की आड़ में
और उसकी उच्च श्रेणी की बौद्धिक वाकपटुता ने
कैद कर दी उनकी कल्पना शक्ति
ताकि शीघ्र ही उन्हें यह आभास होने लगा
यदि वे चाहते हैं कि मन-वांछित ही घटे
केवल लस्टस और उसका राज्य ही है
जो उन्हें बेलग़ाम आज़ादी दे सकते हैं/
प्रभु और उसकी दिनों-दिन क्षीण होती जा रही सेना
अपने बलपूर्वक रवैये के साथ जारी रखे हुए थी
मृतकों की उपासना
और उनके अनुयायियों के लिए निर्धारित करती
आचरण की एक सारणी
जिससे आमआदमी साधारण खुशियों से भी वंचित हो जाता
इस तरह, उन्होंने मुख मोड़ लिए मंदिरों से
और भीड़ बढ़ ने लगी मदिरालयों, सिनेमाघरों
रेस्त्रां और क्लबों में
लोग,जो मुक्ति चाहते थे
कमरतोड़ काम के बोझ से
एकत्रित होते खेल खेलने, महिलाओं से मिलने के लिए
और मदिरा पान व् मौज़ मस्ती के लिए
परन्तु, जैसे जैसे सामूहिक अर्थव्यवस्था की पकड़
बढ़ने लगी, राष्ट्र की आर्थिक व्यवस्था पर
अधिकाधिक युवा धकेल दिए गए नौकरियों की ओर
जहाँ न तो उन्हें खुशी मिलती, न आशा की कोई किरण
केवल आकांक्षा परोसी जाते उन्हें
मात्र स्व -केंद्रित अतिरंजित जुनून
रुग्ण मानसिकता और निरंतर दर्द से युक्त /
इन सशक्त लोगों की सेना
जो दानव के नाम पर जी रहे थे
दिखने में धार्मिक लगते थे
और प्रभु के प्रति पूर्णतः समर्पित
मंदिरों में अर्चना करते
धार्मिक स्थलों पे सजदे में सिर झुकाते
स्पष्ट रूप से अपनी दमित भावनाओं से मुक्ति पाने के लिए
फिर भी, उनकी निष्ठा तो शैतान के प्रति ही थी
मानवीय इच्छाओं की पूर्ण स्वतंत्रता में यकीन के साथ /
हे, सरस्वती! मुझे सामर्थ्य दो वर्णन करने की
कैसे घटित होता है यह देवत्व को लूटने का काम
कैसे यह दुष्ट लोग इस संसार को बदल देते हैं
आध्पित्य हो जाता हैं अन्धकार के साम्राज्य का,
और कैसे दैवीय साम्राज्य के दुर्ग एक के बाद एक
लस्टस के कोप के आगे धराशायी होने लगते है,
और किस तरह अंततः प्रभु प्रयास करता है
अपने खोये स्वर्ग को पुनः प्राप्त करने के लिए।
मुझे शक्तिदान दो इस अधार्मिक युद्ध के
अनपेक्षित विवरण करने हेतु
जोकि लस्टस और उसके समूह ने
प्रभु पर थोपा
जिसमें कितने ही फ़रिश्ते घातक रूप से घायल हुए
और, अंत में दुर्गा का आह्वान किया गया
दानवों के नरसंहार के लिए
अराजकता के अंत के लिए
और ईश्वरीय व्यवस्था के पुनर्स्थापन के लिए
मूल रचना: डॉ. जे. एस. आनंद
अनुवाद : रजनी छाबड़ा
किया तूँ सुणदी पई हें ? माँ ((सिराइकी में मेरी कविता )
********************
माँ , तूँ कयी वारी आखिया कर दी हावें
बबली, तूँ इतनी चुप चुपिती क्यों हें
कुझ दा बोलिया कर
मन दे दरवाज़े ते खड़का कर
शब्दां दी दस्तक नाल खोलिया कर
हुण जुबान तुं ताला हटाया हे
तूँ ही नहि सुणनं वास्ते
ख़यालां दा जो काफ़िला
तूँ छोड़ गयी हें
मेडे दिल-दिमाग वेच
वादा हे टेडे नाल
इवें ही अगे वधाये रखसां
सारी दुनिया वेच टेडी झलक वेख
सिधे सादे हरफ़ां दी पेशक़श
साफ़ सुथरे दरिया वरगा
इवें ही वगण देसां
मेडी चुप्पी कुं होण
जुबान मिल गयी हे
किया तूँ सुणदी पई हें ? माँ
रजनी छाबड़ा
सिमटदे पर
***********
पहाड़, समंदर, उचियाँ इमारतां
अणदेखी कर सारियां रुकावटां
अज़ाद उड्डण दी ख़्वाहिश नु
आ गया हे
अपणे आप ठहराव
रुकणा ही न जाणदे जो कदे
बंधे बंधे चलदे हुण ओही पैर
उमर दा आ गया हे ऐसा मुक़ाम
सुफ़ने थम गए
सिमटण लगे हेन पर
नहीं भांदे हुण नवे आसमान
बंधी बंधी रफ़्तार नाल
बेमज़ा हे ज़िंदगी दा सफ़र
अनकहे हरफ़ां नु
क्यूँ न आस दी कहाणी दे देवां
रुके रुके कदमा नु
क्यों न फेर रवानी दे देवां /
रजनी छाबड़ा
मित्रों, आज आप सब के साथ सांझा कर रही हूँ अंर्तराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त कवि व् चिंतक डॉ. जे. एस. आंनद की इंग्लिश पोयम SUITCASE का मेरे द्वारा किया गया हिंदी में अनुवाद/ आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी/
SUITCASE
मित्रों, आज आप सब के साथ सांझा कर रही हूँ अंर्तराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त कवि व् चिंतक डॉ. जे. एस. आंनद की इंग्लिश पोयम Invisible Gardener का मेरे द्वारा किया गया हिंदी में अनुवाद/ आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी/
अदृश्य बाग़बान
*************
बागबान
छटनीं करता है
उन शाखओं की
जो अधिक बढ़ जाती हैं
और उन शाखों को भी
जो नष्ट कर रही हों
सौंदर्य और आकार
साथ ही साथ हटा देता है
उस विस्तार को जो
अस्तव्यस्त कर रहा हो
इसके प्रारूप को
पत्तों के ढेर
जो काट डाले गए कैंची से
और बागबान की
सौंदर्य बोध सनी पैनी आँख
अक़्सर याद दिलाती हैं मुझे
उन लाखों करोड़ों लोगों के
नरसंहार की
धरा के विभिन्न महाद्वीपों में
मानव के इस संसार में
इतना अत्याचार !
जीवन की ज़ागीर से
कितनों को ही
रवाना कर दिया जाता है
हज़ारों मानवीय और अमानवीय
बहानों की आड़ में
प्रकृति में भी
झंझावात आते हैं (बिनबुलाये ?)
तटों को ले जाते हैं अपनी आग़ोश में
और जाते जाते पीछे छोड़ जाते है
कुछ बेरहम निशानियाँ
कचरे के ढेर में बदल देते हैं
हज़ारों घर और चूल्हे
मवेशियों के सिर, शरीर और अस्थियाँ
अदृश्य बागबान जानता है
कौन उसकी सृष्टि का रूप
विद्रुप कर रहा है
यह झंझावात
प्राकृतिक और मानव रचित
यह तो कार्यरत 'ब्यूटी सैलोन ' हैं
मूल रूप को क़ायम रखने के लिए /
रजनी छाबड़ा
THE INVISIBLE GARDENER
***************************
Dr Jernail S Aanand
The gardener
prunes
branches which outgrow
and also those which destroy
beauty and form
and growth which is unwanted
and disturbs its design.
The hordes of leaves
cut adrift by the scissors
and sharp sense of beauty
of the gardener
often remind me of killings
of people in millions
dotting the earth across continents
There is so much injustice
so much cruelty in the world of men,
thousands are despatched
out of the domain of life
for a thousand reasons
human and inhuman.
In nature too,
tempests arrive (uninvited?)
sweeping across human shores
and while going off
Reducing to rubble
thousands of homes, and hearths
heads of cattle, bodies and bones.
.
The invisible gardener
knows what is destroying
the beauty of its creation
these tempests,
natural and human,
are beauty saloons at work
to keep the original design intact.
Dr. J.S. Aanand
बोतलबंद पाणी
*************
साफ़- सुथरे, ठन्डे पाणी वाले
भरे -पुरे थींदे दरिया
ओ पाणी दी मिठास
असां कदे भुल नहीं सकदे
मुसाफ़रां वास्ते
पियाऊ लगाएं वेंदे
होण नयि मिलदा
पियार रचिया 'गुड़ धानी '
ते बेमोल पाणी
बदले महौल
आ गया हे
बोतलबंद पाणी
नवे दौर दी
इहो कहाणी /
रजनी छाबड़ा
असां ख़ुद नहीं जाणदे
*****************
असां ख़ुद नहीं जाणदे
असां ज़िंदगी तुं किया चाह्न्दे हां
कुझ कर गुजरण दी चाहत मन वेच समेटे
अधूरी चाहतां नाल जिये वेंदे हां
उभरदी हे जद मन वेच
लक़ीर तुं हट के, कुझ कर गुजरन दी चाहत
संस्कारां दी लोरी सुणा के
ऊस चाहत कुं सुलाए वेंदे हां
सुनेहरी धुप नाल भरिया असमान सामने हे
मन दे बंद हनेरे कमरे वेच सिमटे वेंदे हां
चाह्न्दे हाँ ज़िंदगी वेच समन्दर वरगा फ़ैलाव
हक़ीक़त वेच खू दे ड्डू वरगा जिये वेंदे हां
चाह्न्दे हां ज़िंदगी वेच दरिया वरगी रवानगी
होर हंजु अखां वेच ज़ज़्ब कीते वेंदे हां
चाह्न्दे हां फ़तेह करणा ज़िंदगी दी दौड़
होर बैसाखियाँ दे सहारे चले वेंदे हां
कुझ कर गुजरण दी हसरत
कुझ न कर सकण दी क़सक
अजीब क़शमक़श वेच
ज़िन्दगी जिए वेंदे हां
असां ख़ुद नहीं जाणदे
असां ज़िंदगी तुं किया चाह्न्दे हां
असां ज़िंदगी तुं किया चाह्न्दे हाँ
कुझ कर गुजरण दी चाहत मन वेच समेटे
अधूरी चाहतां नाल जिये वेंदे हां
उभरदी हे जद मन वेच
लक़ीर तुं हट के, कुझ कर गुजरन दी चाहत
संस्कारां दी लोरी सुणा के
ऊस चाहत कुं सुलाए वेंदे हां
सुनेहरी धुप नाल भरिया असमान सामने हे
मन दे बंद हनेरे कमरे वेच सिमटे वेंदे हां
चाह्न्दे हाँ ज़िंदगी वेच समन्दर वरगा फ़ैलाव
हक़ीक़त वेच खू दे ड्डू वरगा जिये वेंदे हां
चाह्न्दे हां ज़िंदगी वेच दरिया वरगी रवानगी
होर हंजु अखां वेच ज़ज़्ब कीते वेंदे हां
चाह्न्दे हां फ़तेह करणा ज़िंदगी दी दौड़
होर बैसाखियाँ दे सहारे चले वेंदे हां
************
बस्ती वेच रेह के वी
महसूस थींदा हे वीराणा
मन वेच हुण तक हे
पेन्ड दी यादां दा आशियाना
सनसन वेहंदी
ठंडी हवा
बगीचियाँ वेच
कोयल दी कूक
दरिया दा
साफ़ सुथरा , ठंडा पाणी
वगदा गुनगुणादे
याद कर के
दिल अमुझदा
चुल्हे दी
मधरी अग ते
रेझा दिती दाल
अंगारेया ते सिकि
फुली फुली रोटियां
सवांजणा ते कचनार
डोली दी रोटी
बेमिसाल
ईना दी ख़ुश्बू ही
भड़का देंदी भुख
शहरी ज़िंदगी दी
उलझनां वेच उल्झिया
सारे दिन दी थकान तुं पस्त
दो निवाले गले विच
उतारण तुं पैले
कयीं वार ज़रूरत पैंदी हे
'ऐपिटाईज़र ' दी
नियाणे रोटी निगलदे
टी. वी. वेच नज़रां धस्साए
उंहांकू होण परियां दे मुल्क दियां
कहाणियां कौण सुणावे
ए. सी. ते कूलर दी हवा दा
नयि कोई मुक़ाबला
कुदरती हवा दे नाल
खुली छत ते समणा मुमकिन नयि
नहीं वेख सकदे होण
तारियाँ दी अख- मिचौली
चंदरमा दी रवानी
वधिया होटल वेच
आर्डर देने वक़त
तुसां हजे वी मँगवादे हो
धुएंदार 'सिज़्ज़्लर '
तंदूरी रोटी
मखणी दाल
मकई दी रोटी
सरसों दा साग
देसी मखण ते मठ्ठा
धुएं वाला रायता
याद है हजे वी तुहानकु
इंहा दा ज़ायका
रोज़ी रोटी दी जुग़ाड़ वेच
किथे वी बसर करणा पवे
नहि टूट सकदा
जड़ां नाल रिश्ता
भटके मुसाफ़िर
**************
हेक वक़्त
एसा वी हाई
भटके मुसाफ़िर
रस्ता पुछ घिन्दे
रस्ता चलदे
अनजान लोगोँ तुं
ते ओ वी ख़ुशी-ख़ुशी
आपणा वक़्त देंदे
रस्ता सुझावण वास्ते
अज कल कोई किसे दा
रहनुमां नयि बणदा
न ही कोई पुछदा
न ही कोई दसदा
सब दा होण
अपणे आप नाल ही रिश्ता
किसे वी अनजान रस्ते ते
अनजान शहर वेच भटक जावे कोई
ग़ुम थीवण दा कोई डर नयि
'गूगल मैप' सब दा रखवाला
भटकिया कुं रस्ता सुझावण वाला/
रजनी छाबड़ा
अमूझने
******
अज कल
उमर दे ठहरे पड़ाव ते
ज़िंदगी दी चाल हे
सहज -सपाट
वल यकायक
क्यूँ थी वेंदे हाँ
असां अमूझने
शायद इहन वजाह नाल कि
हेक लम्बे अरसे तुं
कुझ नवा
नहीं किता
ढर्रे ते चलदी
ज़िंदगी वेच
करण वासते
कुझ वी नयि बचिया /
रजनी छाबड़ा
जीवण दा वल
***********
जिथै मर्ज़ी
किसे वी वेले
जड़ तुं उखाड़ के
नवे सिरे तुं
ज़मीन वेच उगा घिनो
दुबारा नवी ज़मीन वेच
खिड़ वेंदी हे बिच्छु बूटी
आपणी रंग बिरंगी
शान दे नाल
काश! जीवन दा एह वल
सांकु वी आ वंजे /
रजनी छाबड़ा
यादां वेच
*******
होण वी याद करदे ने
मैंकु मैडे शहर दे बाशिन्दे
ऐन उवेन हि जिवें
ओ मैडी यादां वेच वसदे ने
नज़रां तुं दूर होवण नाल
कोई दिल तुं दूर नयि थींदा /
रजनी छाबड़ा
रिश्तियाँ दी उमर
*************
मतलब दे रिश्तियाँ दी उम्र
अमूनन निक्की होंदी हे
इंहा कुं परखण वास्ते
मतलब दी कसौटी होंदी हे
बेमतलब रिश्ते आपो -आप
निभ वेंदे ने तमाम उमर
इंहा रिश्तियाँ दी साह
साडे साह वेच वस होंदी हे/
रजनी छाबड़ा
मुक़्क़मल
********
मैडे रबा !
थोड़ा जिहा अधूरा रैहवण दे
मैडी ज़िंदगी दा पियाला
ताकि क़ोशिश ज़ारी रहवे
हिंकु पूरा भरण वास्ते
जदूं पियाला
भर वैंदा हे लबालब
डर रेह्न्दा हे
इन्दे छलकन दा
विखरन दा
हिंदे वेच कुझ होर बूंदा
समेटण दा बणन
जो जुनून
मुक़्क़मल बणन दी
कोशिश वेच हे
ओ मुक़्क़मल वेच किथे
लबालब पियाले वेच
होर भरण दे गुंजाईश नी
रेहँदी ज़िंदगी तुं
होर कोई फ़रमाइश नी
मुक्कमलपन बणा देंदा
रजीया होइया ते बेखबर
मुक्कमल थीवण दी चाह देंदी
क़ोशिश कुं निख़ार
मेंकु थोड़े जहे
अधूरेपण नाल ही जीवण दे
बूँद बूँद ज़िन्दगी पीवण दे
लगातार कोशिशां -भरी
ज़िंदगी जीवण दे /
रजनी छाबड़ा
क़िरदार
*******
वक़्त दे लंबे सफर विच
क़िरदार ईवेन
बदल वेंदे ने
ओ , जो कल
चलदे रहे
पकड़े उंगली साडी
ओ ही , हुण अगे वध
सांकु रस्ता सुझांदे /
रजनी छाबड़ा
संझिआ दे अँधेरे वेच
****************
संझिआ
दे झुटपुट
अँधेरे वेच
दुआ वास्ते हथ जोड़
किया मंगणा
टुट्दै होए तारे तुं
जो अपणा ही वज़ूद
नयि रख सकदा क़ायम
मंगणा ही हे, तां मंगो
डुबदे हुए सूरज तुं
जो अस्त हो के वी
नहीं थिंदा पस्त
अस्त थिंदा हे ओ
हक नवे सवेरे वास्ते
अपणी सुनहरी किरणा नाल
रोशन करण वास्ते
सारी ख़ुदाई /
रजनी छाबड़ा
तुसां ही दसो
***********
मैडी नेंदर कुं पंख लगे जदों
किया तुहाडी वी नाल
उड़ा लै गयी
या फ़ेर उन्दरियाँ रातां वेच
तारे गिनण दी रस्म
में हेक्तरफा निभा गयी /
रजनी छाबड़ा
मेले वेच एकले
***********
निगाहां दे आख़िरी सिरे तायीं
जद बैचैन निगाहां तलाशदियां हेन तैंकु
और तुसां किथे वी विखाई नहीं देंदे आस पास
हौर वी गहरा थी वेंदा है, मेले वेच एकले
भीड़ वेच तनहाई दा एहसास /
रजनी छाबड़ा
हेक गुमशुदा औरत
**************
शिक़वा नहि परायां नाल
मैडे अपणेइयाँ ने ही ख़स घिदी
मैडे तुं मैडी आपणी पछाण
धी , नुं , कवार , माँ
इंहा, रिश्तियाँ वेच गुमीया
मैडा मैं किथे
कल राह चलदे सदिया मैंकु
बचपन दी हाणी ने जद सदिया मैडा नां
खुलण लगे बंद यादां दे झरोखें
धुप छणी किरणाँ वेच उभरइया
धुँधला धुँधला जिहा मैडा नां
मैं वी कदी मेँ सी
माँ -बाबुल दी सोनचिड़ी
जोश, ख़ुशी नाल भरपूर
उडदी राहँदी घर, चौबारे
पेंड दी गलियां वेच दूर दूर
मैडी आज़ादी दे किस्से थए मशहूर
किरक वरगी चुभण लग पई
रिश्तेदारां दी नज़रां वेच
मैडी पंख पसारी आज़ादी
मशवरा दिता गया, मैडे पंख नोचण दा
खूबसूरत बहांनियाँ वेच उलझा के
करवा दिति गयी कच्ची उमर वेच
मैडी शादी
पढ़ाई लिखाई बन के रह गयी ख़्वाब
समझाया गया मैंकु
घर दी सेवा करण वेच ही हे मेडा सवाब
जद तक सुती रई अपणी पहचान दी चाह
तद तक कुझ साल रही गृहस्थी विच ख़ुश
हुण बच्चे अपणी ज़िंदगी वेच रमे
घोट कुं नयि कामकाज तुं फुर्सत
बलदी रेत वरगा मन मेरा
हर पल सुलगदा
तपदे रेगिस्तान वेच
ख़ाली मटके वरगा मैडा मन
तलाशदा फ़िरदा
रुंज वेच मैडी पहचान
मैं फलाणे दी धी, फैलाने दी नुं
फलाणे दी कवार ते फलाणे दी मां
इना रिशताएँ दे वाझालोरे वेच
किथे हां मैं
कया शिक़वा करान गैरां नाल
मैडे आपणयां ने ही खस घिधी
मैडे तुं मैडी पहचान /
रजनी छाबड़ा
पुल
****
इंसान इंसान दे वेच
हेक अजनबीपन जीया क्यूँ हे
क्यूँ समेटे रखदे हाँ, असां अपणे आप कुं
आपणे ही बणाएं क़िले वेच
बणा घिन्दे हां ,आपणे आले दुवाले
कछुवे जीहा हेक सुऱक्षा कवच
ख़ौफ़ ते बेइतबारी नाल भरे
सहमे सहमे , डरे डरे
ज़रा जही अनजान आवाज़ सुणदे ही
सिमट वेंदे हाँ ऊस कवच वेच
हेक वार , सैर्फ हेक वार
कर वनजो पार,बेइतबारी दी दीवार
गैरां दे सुःख दुःख साँझा कर
ढहा सटो दूरीयां दी दीवार
तुसां ओ एंट बण के वेखौ
जेहढ़ी दीवार वेच नहिय
पुल वेच चिणी वैसी
ज़िंदगी डा वल , तुहानकु
आपो आप आ वैसी /
रजनी छाबड़ा
फैशन
*****
जे जिसम दी नुमाईश ही
फैशन हे
असां डाढे अभागे हां
जानवर ऐस दौड़ वेच
असां तुं अवल्ल निकल गए/
रजनी छाबड़ा
नवीं पछाण
*********
अँधेरे कु
आपणे आप वेच समेटे
जिवें दीवा बणांदा हे
अपनी रोशन पछाण
ईवेन ही तुसा
अथरू समेटे रखो
अपणे वेच
दुनिया कु डियो
बस मुसकान
आपणी अनाम ज़िंदगी कुं
ईवेन डियो नवीं पछाण /
रजनी छाबड़ा
आज़ाद
*******
झरने वांकु कलकल
पंछियां वांकु चहक
आज़ाद उडारी
चंदनी हवा
सावणी फ़ुहार
इहो टैडी
हँसी दी पछाण
मोतियाँ वाले घर दा
दरवाज़ा खोल चा
नक़ली मुलकना
छोड़ चा/
रजनी छाबड़ा
आस दा पंछी
**********
मन
हेक आस दा पंछी
न क़ैद करो हिंकु
क़ैद थीवण वास्ते
किया इंसान दा ज़िस्म
घट हे/
रजनी छाबड़ा
निखरी निखरी
सर्द रातां दे बाद
ओस वेच नहावण दे बाद
जद अधखिली कली
शबनमीं धुप वेच
अपणा चेहरा सुखांदी हे
क़ायनात निखरी निखरी
नज़र आवन्दी हे /
रजनी छाबड़ा
बंदगी
******
एहसास कदे वी मरदे नहीं
एहसास ज़िंदा हेन
तां ज़िंदगी हे
वक़्त दी झोली वेच समेटे
पल पल दे एहसास
रब दी बंदगी हेन /
रजनी छाबड़ा
एह चाहत
********
एह चाहत मैडी तैडी
जे एह सोहणा सुफ़ना हे
नींदर खुले न कदे मैडी
जे एह हक़ीकत हे
नींदर कदे न आवे मैंकु /
रजनी छाबड़ा
कौण परवाह करदा हे
*****************
कौण परवाह करदा हे अंधेरियाँ दी
हेक बडे तूफान तुं बाद
हर ग़म छोटा थी वैंदा हे
ऊस तुं वडे गम दे बाद
रजनी छाबड़ा
मुक़म्मल ज़िंदगी
**************
सारी उमर दा साथ
नेभ वैंदा हे
बस हेक ही
पल वेच
बुलबुले वेच
उभरण वाले
अक्स दी उमर
होन्दी हे
बस हेक ही
पल दी /
रजनी छाबड़ा
आपणी मिट्टी
**********
बस्ती वेच रेह के
जंगल दे वास्ते
मन दा मोर
कसमसांदा हे
ऐस पेंडू मन दा
क्या करां
आपणी मिट्टी दी
खुशबू वास्ते तरसदा हे
किवें भुला देवां
आपणे पिंड कुं
रिश्तियाँ दी
ख़ुश्बू वाली गलियाँ वेच
उथे आपणेपण दा
बदळ वरसदा हे /
रजनी छाबड़ा
https://www.facebook.com/share/p/186fxg2AvN/
ਸ਼ੁਕਰੀਆ ਤੇਜਿੰਦਰ ਚਾਂਡਿਹੋਕ ਜੀ ਦਾ , ਮੇਰੀ ਦੋ ਹਿੰਦੀ ਕਵਿਤਾਵਾਂ ਦੇ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ ਲਈ / 'ਆਸ ਦੀ ਕੁੰਚੀ ' ਮੇਰੇ ਹਿੰਦੀ ਕਵਿਤਾ ਸੰਗ੍ਰਿਹ ਵਿਚ ਇਹ ਦੋਨੋ ਕਵਿਤਾ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ / ਤੇਜਿੰਦਰ ਜੀ ਅਜੇ ਤੋਂ ਵਰੇ ਪਹਲੇ ਮੇਰੇ ਦੋ ਹਿੰਦੀ ਕਵਿਤਾ ਸੰਗ੍ਰਿਹ ਹੋਨੇ ਦੇ ਨ ਹੋਨੇ ਤਕ ਅਤੇ ਪਿਘਲਤੇ ਹਿਮਖੰਡ ਦਾ ਪੰਜਾਬੀ ਅਨੁਵਾਦ ਕਰ ਚੁਕੇ ਹਨ/
तेडे इंतज़ार वेच
************
आ, तूं मुड़ आ
वरना, मैं इवेन ही
जागदी राहंसा
सारी सारी रात
मिटांदी राहसां
लेख़ लेख़ के
टेडा नां
रेत ते
ते हर सवेरे
सुर्ख़ उनिदरी अनखां नाल
नींदर तुं भारी पलकां नाल
कटदी राहंसा
कलेंडर तुं
हेक होर तरीक़
आपणे सच्च दा सबूत बणा के कि
हक होर रोज़
तेंकु याद किता
टेडा नाम घिदा /
रजनी छाबड़ा
काफ़ी हेन
********
हेक ख़्वाब
बेनूर अखां वासते
हेक आह
चुप -चुपीते होठां वासते
हेक पाबन्द
तार तार जिग़र
सीवण वासते
काफ़ी हें
इतने समान
मेडे जीवण दे वासते /
रजनी छाबड़ा
मन दी पतंग : सिराइकी में मेरी कविता
***********
पतंग वांगु शोख़ मन
आपणी चंचलता ते सवार
नपणा चाह्न्दा हे
पूरे आसमान दा फ़ैलाव
पहाड़, समंदर , उचियाँ इमारतां
अन्वेखी कर के
सब रुकवाटां
क़दम अगे ही अगे वधावे
ज़िंदगी दी थकान
दूर करण वास्ते
मुन्तज़र हाँ असां
मन दी पतंग ते
सुफ़नायें दे आसमान वास्ते
जिथे मन घेन सके
बेहिचक, सतरंगी उडारी
पर क्यों पकडावां डोर
पराये हथां वेच
हर पल ख़ौफ़ज़दा
रहवे मन
रब जाणे, कद कटीज़ वंजे
कदों लुटीज़ वंजे
शोख़ी नाल भरिया
चंचल मन वेखे
ज़िंदगी दे आईने
पर सच दे धरातल ते
टिके कदम ही देंदे
ज़िंदगी कुं मायने /
रजनी छाबड़ा
चाहत (सिराइकी में मेरी कविता)
*****
जे चाहत
हिक गुनाह हे
क्यूँ झुकदा हे
आसमान ज़मीन ते
क्यूँ घुम्दी हे ज़मीन
सूरज दे गिर्द /
रजनी छाबड़ा
किवें भुला सकदे हाँ (सिराइकी में मेरी कविता)
**************
असां भुल सकदे हाँ उनहानु
जिन्हाने ने साडे नॉल
साडे सुख दे संमे
लगाये कहकहे
किवें भुला सकदे हाँ उनहानु
जिन्हाने ने साडे दुख़ वेच
वहाये हंजु बिना कहे /
रजनी छाबड़ा
जड़ों से नाता
लगता वीराना है
मन में अभी भी
गाँवों की यादों का
आशियाना है
सन सन बहती
ठंडी हवा
अमराइयों में
कोयल की कूक
नदिया का
स्वच्छ , शीतल जल
बहता कलकल
याद कर के
मन होता आकुल
चूल्हे की
सौंधी आंच पर
राँधी गयी दाल
अंगारो पर सिकी
फूली -फूली रोटियां
बेमिसाल
नथुनों तक पहुँचती खुशुबू
भड़का देती थी भूख
शहरी ज़िंदगी की
उलझनों में व्यस्त
दिन भर की थकान से पस्त
दो कौर खाना हलक से
नीचे उतारने से पहले
कई बार ज़रूरत रहती है
एपीटाईज़र की
बच्चे खाना खाते हैं
टी वी में आँखें गढ़ाए
उन्हें परी देश की कहानियां
अब कौन सुनाये
ए सी और कूलर की हवा
नहीं है प्राकृतिक हवा की सानी
खुली छत पर सोना मुमकिन नहीं
नहीं देख पाते अब
तारों की आँख मिचौली
चँदा की रवानी
बढ़िया होटल में
खाना आर्डर करते हुए
अब भी तुम मंगवाते हो
धुआंदार 'सिज़लर '
तंदूरी रोटी
मक्खनी दाल
दाल -बाटी चूरमा
मक्की की रोटी
सरसों का साग
मक्खन , छाछ
धुंए वाला रायता
याद है तुम्हे अभी भी
इन का ज़ायका
रोज़ी रोटी की जुगाड़ में
कहीं भी बसर करे हम
नहीं टूट सकता जड़ों से नाता/
2. वही है सूर्य
********
सूर्य का स्वरूप वही है
प्रकाश बदलता रहता है नित
वही हैं नदियाँ, वही झरने
पानी के वेग का अंदाज़
बदलता रहता है नित
वही है हमारी ज़िंदगी
दिन-प्रतिदिन
पर कदम थामो नहीं
प्रयत्नशील रहो
नित नयी राह
तलाशने के लिए
और नए आयाम
खँगालने के लिए /
*****
रेत सुबह से लेकर
रात के आख़िरी प्रहर तक
कई रंग बदलती
सूरज के संग रहती
सुनहरी रंगत पाती
पूरा दिन
तपती -सुलगती
चाँद के संग रहती
पूरी रात
ठंडक पाती
ठंडक बरसाती
झरना बहता जब पहाड़ों से
उजली रंगत लिए
शीतल, मीठे जल से
सबकी प्यास बुझाये
पहुंचता जब मैदान में
नदी के स्वरूप में
वही पानी गंदला हो जाये
झरने का पानी
अपनी मिठास गंवाए
सोन -चिरैय्या उड़ती जब
खुले आसमान में
आज़ादी के गीत गुनगुनाये
क़ैद हो जाये जब पिंजरे में
सभी गीत भूल जाए/
- रजनी छाबड़ा
21. मैं मनमौजी
22. मैडा वसंत
23. किवें भुला सकदे हाँ
24. चाहत
25. मन दी पतंग
26. तेडे इंतज़ार वेच
27. काफ़ी हेन
28. बंजारा मन
29. आपणी मिट्टी
30. मुक़म्मल ज़िंदगी
31. कौण परवाह करदा हे
32. रिश्ता
33. गहरा राज़
34. एह चाहत
35. बंदगी
36. निखरी निखरी
37. आस दा पंछी
38. आज़ाद
39. नवीं पछाण
40. फैशन
21. मैं मनमौजी
**********
मैं मनमौजी
मैडे नाल किया होड़ पतंग दी
मैं पँछी खुले आसमान दा
सारा आसमान
आपणे पनखां नाल नपिया
डोर पतंग दी
पराये हथां वेच
उडारी आसमान वेच
जुड़ाव ज़मीन नाल /
22. मैडा वसंत
**********
वक़त ने जेड़्हे जखमा तें
मल्हम लगायी
मौसम ने
उनहा कुं हरा करण दी
रसम दुहराई
मैडे दर्द दी
ना कोई शुरुआत
ना कोई अंत
मुरझाये जखमां दा
दोबारा हरा थीवणा
इहो ही है
मैडा वसंत /
23. किवें भुला सकदे हाँ
****************
असां भुल सकदे हाँ उनहानु
जिन्हाने ने साडे नॉल
साडे सुख दे संमे
लगाये कहकहे
किवें भुला सकदे हाँ उनहानु
जिन्हाने ने साडे दुख़ वेच
वहाये हंजु बिना कहे /
24. चाहत
*****
जे चाहत
हिक गुनाह हे
क्यूँ झुकदा हे
आसमान ज़मीन ते
क्यूँ घुम्दी हे ज़मीन
सूरज दे गिर्द /
25. मन दी पतंग
***********
पतंग वांगु शोख़ मन
आपणी चंचलता ते सवार
नपणा चाह्न्दा हे
पूरे आसमान दा फ़ैलाव
पहाड़, समंदर , उचियाँ इमारतां
अन्वेखी कर के
सब रुकवाटां
क़दम अगे ही अगे वधावे
ज़िंदगी दी थकान
दूर करण वास्ते
मुन्तज़र हाँ असां
मन दी पतंग ते
सुफ़नायें दे आसमान वास्ते
जिथे मन घेन सके
बेहिचक, सतरंगी उडारी
पर क्यों पकडावां डोर
पराये हथां वेच
हर पल ख़ौफ़ज़दा
रहवे मन
रब जाणे, कद कटीज़ वंजे
कदों लुटीज़ वंजे
शोख़ी नाल भरिया
चंचल मन वेखे
ज़िंदगी दे आईने
पर सच दे धरातल ते
टिके कदम ही देंदे
ज़िंदगी कुं मायने /
26. तेडे इंतज़ार वेच
************
आ, तूं मुड़ आ
वरना, मैं इवेन ही
जागदी राहंसा
सारी सारी रात
मिटांदी राहसां
लेख़ लेख़ के
टेडा नां
रेत ते
ते हर सवेरे
सुर्ख़ उनिदरी अनखां नाल
नींदर तुं भारी पलकां नाल
कटदी राहंसा
कलेंडर तुं
हेक होर तरीक़
आपणे सच्च दा सबूत बणा के कि
हक होर रोज़
तेंकु याद किता
तेडा नाम घिदा /
27. काफ़ी हेन
********
हेक ख़्वाब
बेनूर अखां वासते
हेक आह
चुप -चुपीते होठां वासते
हेक पाबन्द
तार तार जिग़र
सीवण वासते
काफ़ी हें
इतने समान
मेडे जीवण दे वासते /
28. बंजारा मन
********
जद बंजारे मन कुं
ज़िंदगी दे किसे
अनजान मोड़ ते
मेल वेंदा हे
मन-माफिक हमसफ़र
जी चाहंदा हे, कदे वी
न ख़तम थीवे ए सफ़र
हेक हेक पल बण वंजे
हक जुग दा , ते
सफ़र इवेन ही जारी रहवे
जुगां जुगां तहीं/
29. आपणी मिट्टी
**********
बस्ती वेच रेह के
जंगल दे वास्ते
मन दा मोर
कसमसांदा हे
ऐस पेंडू मन दा
क्या करां
आपणी मिट्टी दी
खुशबू वास्ते तरसदा हे
किवें भुला देवां
आपणे पिंड कुं
रिश्तियाँ दी
ख़ुश्बू वाली गलियाँ वेच
उथे आपणेपण दा
बदळ वरसदा हे /
30. मुक़म्मल ज़िंदगी
***************
सारी उमर दा साथ
नेभ वैंदा हे
बस हेक ही
पल वेच
बुलबुले वेच
उभरण वाले
अक्स दी उमर
होन्दी हे
बस हेक ही
पल दी /
31. कौण परवाह करदा हे
*****************
कौण परवाह करदा हे अंधेरियाँ दी
हेक बडे तूफान तुं बाद
हर ग़म छोटा थी वैंदा हे
ऊस तुं वडे गम दे बाद
32. रिश्ता
*****
मन ते अखां
दे वेच
गूढ़ा रिश्ता हे
मन दा नासुर
अखां तुं
हंजु बण
रिसदा हे /
33. गहरा राज़
*********
सुफ़ने किसे दी
इज़ाजत नाल नहि आंदे
न ही सुफनियां ते
किसे दा पहरा
बिना पंखां दे
किवें पहुंचा देंदे
सतरंगी दुनियां वेच
राज़ हे एह डाढा गहरा /
34. एह चाहत
********
एह चाहत मैडी तैडी
जे एह सोहणा सुफ़ना हे
नींदर खुले न कदे मैडी
जे एह हक़ीकत हे
नींदर कदे न आवे मैंकु /
35. बंदगी
******
एहसास कदे वी मरदे नहीं
एहसास ज़िंदा हेन
तां ज़िंदगी हे
वक़्त दी झोली वेच समेटे
पल पल दे एहसास
रब दी बंदगी हेन /
36. निखरी निखरी
सर्द रातां दे बाद
ओस वेच नहावण दे बाद
जद अधखिली कली
शबनमीं धुप वेच
अपणा चेहरा सुखांदी हे
क़ायनात निखरी निखरी
नज़र आवन्दी हे /
37. आस दा पंछी
**********
मन
हेक आस दा पंछी
न क़ैद करो हिंकु
क़ैद थीवण वास्ते
किया इंसान दा ज़िस्म
घट हे/
38. आज़ाद
*******
झरने वांकु कलकल
पंछियां वांकु चहक
आज़ाद उडारी
चंदनी हवा
सावणी फ़ुहार
इहो टैडी
हँसी दी पछाण
मोतियाँ वाले घर दा
दरवाज़ा खोल चा
नक़ली मुलकना
छोड़ चा/
39. नवीं पछाण
*********
अँधेरे कु
आपणे आप वेच समेटे
जिवें दीवा बणांदा हे
अपनी रोशन पछाण
ईवेन ही तुसा
अथरू समेटे रखो
अपणे वेच
दुनिया कु डियो
बस मुसकान
आपणी अनाम ज़िंदगी कुं
ईवेन डियो नवीं पछाण /
40. फैशन
*****
जे जिसम दी नुमाईश ही
फैशन हे
असां डाढे अभागे हां
जानवर ऐस दौड़ वेच
असां तुं अवल्ल निकल गए/
रजनी छाबड़ा
रजनी छाबड़ा
रजनी छाबड़ा
मैडा वसंत (सिराइकी में मेरी कविता )
**********
वक़त ने जेड़्हे जखमा तें
मल्हम लगायी
मौसम ने
उनहा कुं हरा करण दी
रसम दुहराई
मैडे दर्द दी
ना कोई शुरुआत
ना कोई अंत
मुरझाये जखमां दा
दोबारा हरा थीवणा
इहो ही है
मैडा वसंत /
रजनी छाबड़ा
मैं मनमौजी (सिराइकी में मेरी कविता )
**********
मैं मनमौजी
मैडे नाल किया होड़ पतंग दी
मैं पँछी खुले आसमान दा
सारा आसमान
आपणे पनखां नाल नापिया
डोर पतंग दी
पराये हथां वेच
उडारी आसमान वेच
जुड़ाव ज़मीन नाल /
रजनी छाबड़ा
ज़रा सोचो (सिराइकी में मेरी कविता )
**********
दूजियाँ कुं ठोकरां मारण वालयों
ज़रा सोचो हेक पल वास्ते
पराये दर्द दा एहसास
चुभसी तुहानकु वी
जख़्मी थी वेसण
तुहाडे हि पैर जदूं
दुजिया नु ठोकरा मारदे मारदे/
रजनी छाबड़ा
दिल दे मौसम (सिराइकी में मेरी कविता )
**********
थींदी हे कदे
फूलां तुं
कंडियां वरगी चुभन
कदे कंडिया वेच
फुल खिड़दे ने
बहार वेच विराणा
कदे विराणे वेच
बहार दा एहसास
एह दिल दे मौसम
ईवेन बेमौसम
बदलदे रेह्न्दे /
दीवार ( सिराइकी में मेरी कविता )
******
घर दे वेह्ड़े वेच
दीवार चनीज़ वेंदी हे
जदूं दिलां वेच
दरार पे वेंदी हे
बटवारे दा दरद
सेंहदी मज़बूर माँ
किंदे नाल रवें
किथे वंजे
दीवार दे दूजे सिरे
गूँजदी बच्चे दी किलकारी
अगे वधंण वासते बैचैन क़दम
ऱोक घिनदी है जबरन
पर किया रोक सकसी
आपणे मन दी उडारी
मन दे पँख लगा
घुम आउंदी हे
दीवार दे दूजे पार
Friends,you can view same poem in Roman English, just below Hindi poem
वगदी नदी / बहती नदिया (सिराइकी और हिंदी में मेरी कविता )
*********************
होले होले वगदी नदी
आपणी मस्ती वेच गुनगुणादी
मगरूर, मुलकदी
वगदी वैंदी
मैं हुंकु रोकिया, टोकिया
ईतनी उतावली क्या मचि हे
किथान वनजण दा इरादा हे
किता किसे नाल कोई वादा हे
नदी थोड़ा झिझकी
थोड़ा शरमायी
समंदर नाल मिलण दी आस हे
इयो ही मैडी रवानगी दा राज़ हे
मैं चेताया हुंकु
क्या सोचिया हे तु कदे
समंदर नाल मेल कर के
ग़ुम थी वैसी तैडी अपणी पछाँड़
तैडी अपणी मीठास
पर उह परेम पगली ने
ना रोकी अपणी रवानगी
मिठास दी तासीर ग़ुम थी गयी
ख़ारे पाणी वेच मिलयां बाद
समंदर दी आग़ोश वेच वनजण तुं बाद
ख़तम कर दिती अपणी रवानी
अपणी ज़िंदगानी /
रजनी छाबड़ा
Friends,you can view same poem in Roman English, just below Hindi poem
बहती नदिया
***********
कल कल बहती नदिया
अपनी धुन में गुनगुनाती
इठलाती, मुस्कुराती
बहे जा रही थी
मैंने उसे रोका और टोका
इतनी उतावली क्यों हो
कहाँ जाने का इरादा है
क्या किसी से कोई वादा है
नदिया कुछ झिझकी
सिकुची, शरमाई
सागर से मिलने की आस है
यही मेरी रवानगी का राज़ है
मैंने चेताया उसे
क्या सोचा हैं तुमने कभी
सागर से मिल कर
खो देगी तुम निजता
अपनी मिठास
सहजता और सरसता
पर उस प्रेम दीवानी ने
नहीं रोकी अपनी रवानी
मिठास का गुण खो दिया
ख़ारे पानी में विलीन हो गया
सागर की आगोश में जाने के बाद
और ख़तम कर ली अपनी रवानी
अपनी ज़िंदगानी
रजनी छाबड़ा
Kl kl bahtee nadia
Apnee dhun mein gungunati
Ithlatee, muskurati
Bahe Jaa rhee thee
Maine usko roka aur toka
Itnee utawali kyon ho
Kahan Jane ka irada hai
Kya kisee se koi vada hai
Nadia kuch jhijhaki
Sikuchee, sharmayee
Sagar se milne kee aas hai
Yahi meri rawangee ka raaz hai
Maine chetaya usko
Kya socha hai tumne kabhi
Sagar se mil kr
Kho dogi tum nijtaa
Apnee mithaas
Sahjata aur sarasta
Pr us Prem deewani
Ne nahi roki apnee rawani
Mithaas ka goon kho diya
Khare panee mein vileen ho gaya
Sagar kee aagosh mein jane ke baad
Aur khatam kr lee apnee rawani
Apnee zindganee.
Rajni Chhabra
Kl kl bahtee nadia
Apnee dhun mein gungunati
Ithlatee, muskurati
Bahe Jaa rhee thee
Maine usko roka aur toka
Itnee utawali kyon ho
Kahan Jane ka irada hai
Kya kisee se koi vada hai
Nadia kuch jhijhaki
Sikuchee, sharmayee
Sagar se milne kee aas hai
Yahi meri rawangee ka raaz hai
Maine chetaya usko
Kya socha hai tumne kabhi
Sagar se mil kr
Kho dogi tum nijtaa
Apnee mithaas
Sahjata aur sarasta
Pr us Prem deewani
Ne nahi roki apnee rawani
Mithaas ka goon kho diya
Khare panee mein vileen ho gaya
Sagar kee aagosh mein jane ke baad
Aur khatam kr lee apnee rawani
Apnee zindganee.
Rajni Chhabra