प्यार और अपनत्व
***************
माँ तो बस माँ ही होती है
प्यार और अपनत्व की मूर्ति
दुनिया की कोई भी सम्पदा
नहीं कर सकती उसकी पूर्ति
सुर्ख़ उनींदी आँखों से जब
शिशु मचल रहा हो
ले रहा हो करवटें
आप बाँसुरी की
अवरिल धुन सुना के
या मद्धम मद्धम सुर सजा के
कोशिश कर सकते हैं
उसे सुलाने की
परन्तु थपकियाँ देकर
लोरी गुनगुनाते हुए
अपने वक्ष पर शिशु का
सर टिका कर
उसके बालों को हौले हौले सहलाती
माँ के वात्सल्य की गरिमा
का नहीं है कोई सानी
आधुनिकीकरण के इस दौर में
रोबॉट नहीं बन सकता
मानवीय संवेदनाओं का
पूरक या विकल्प
यही संवेदनायें हमारा गौरव
निज की पहचान
मानवता की शान/
Embodiment of love and intimacy
No assets in tis world
Can compensate for her
With half-awake red eyes
When infant is crying
And tossing in bed
Playing non-stop tune of flute
Or humming soft tunes for him
You can try to make him sleep
But there is no match for
Coziness of motherhood
Patting the infant
Humming lullaby
Resting his head
On her bust
Caressing his hairs softly
Moving fingers in it.
In this era of modernism
Robot can not complement
Or be substitute of
Human sentiments
These emotions and sensations are
Our pride, our identity.
Glory of humanity.
Rajni Chhabra
Multi -lingual Poetess & translator